चेन्नई को हराकर यूं ‘ठुमका’लगाते नजर आए विराट, किंग कोहली का ड्रेसिंग रूम का वीडियो वायरल

0

चेन्नई: 6155 दिन बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को उनके गढ़ चेपॉक में हराया। 17 साल के बाद बेंगलुरु ने चेन्नई को चेन्नई में हराने का स्वाद चखा। आरसीबी के लिए यह जीत काफी ज्यादा खास रही। पूरी टीम ने इस ऐतिहासिक पल को जमकर सेलिब्रेट भी किया। वहीं उनके फैंस भी चेन्नई पर इस बड़ी जीत का जश्न मनाते हुए नजर आए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें आरसीबी के खिलाड़ी डांस करते हुए दिख रहे। उस वीडियो में आरसीबी के पूर्व कप्तान और रन मशीन विराट कोहली भी डांस करते हुए नजर आए।

चेन्नई को हराने के बाद विराट कोहली ने किया डांस

सोशल मीडिया पर साझा की गई वीडियो में विराट कोहली को डांस करते हुए देखा जा सकता है। विराट के कुछ गजब डांस मूव्स देखने को मिले। कोहली के अलावा लुंगी एनगिडी, फिल सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टोन और जेकब बैथल भी वाइब करते हुए नजर आए। यह वीडियो चेन्नई के खिलाफ जीत के बाद आरसीबी के ड्रेसिंग रूम की है।

50 रन से आरसीबी ने जीता मैच

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। आरसीबी ने मुश्किल विकेट पर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 196 रन बनाए। रजत पाटीदार ने 51 रन की कप्तानी पारी खेली। इसके अलावा फिल साल्ट ने तेजी से 32 रन बनाए। कोहली ने 30 गेंद में 31 रन की धीमी पारी खेली। अंत में टिम डेविड 8 गेंद में 22 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज नूर अहमद रहे, जिन्होंने 3 विकेट झटके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here