चोरी की वारदातों को लेकर पीडि़त मिलेंगे पुलिस अधीक्षक से

0

नगर में चोरी की बढ़ी वारदातों को लेकर पीडि़त लामबध्द हो रहे है। बीते दो माह के भीतर करीब ८ से ९ घरों में दिनदहाड़े चोरी की वारदातें नगर में हो चुकी है। जिसकों लेकर १६ या १७ जनवरी को पीडि़त पक्ष द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, थाना प्रभारी  व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप सकते है। जानकारी के मुताबिक जिनके घर चोरी हुई है वे सभी एकजुट होकर थाना प्रभारी व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस से मिलेंगे तत्पश्चात वे बालाघाट पुलिस अधीक्षक के पास भी जायेंगे और अपनी व्यथा सुनायेंगे। सभी लोग निम्र मध्यमवर्गीय लोग है जो कुछ न कुछ व्यवसाय करते है। जिसकी वजह से उनके घर सूने रहते है ऐसे में अज्ञात चोर उनके घर में सेंधमारी कर रहे है।

८ दिसंबर २०२२ को हुई थी चोरी – नर्मदा

इस मामलें में वार्ड नं.६ निवासी श्रीमती नर्मदा बिसेन ने पद्मेश को बताया की वे नपा में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी है। ८ दिसंबर २०२२ को उनके सूने मकान में उस समय चोरी हुई जब वे नपा व उनके पति ड्यूटी पर गये थे वही बच्चे स्कूल गये हुये थे। यह चोरी की वारदात दोपहर में हुई थी जिसमें उनके सोने व चांदी के आभूषण के साथ कुछ नकदी रकम चोरी हुई थी। इस चोरी की वारदात में उन्हे करीब ढ़ाई से तीन लाख रूपये का नुकसान हुआ है मगर पुलिस ने खानापूर्ति कर जॉच को फाईल में बंद कर दिया है। कई बार हमारे द्वारा पुलिस थाना जाया जाता है लेकिन पुलिस जॉच चल रही है इस कथन को कहकर अपनी इतिश्री कर लेते है। इसलिये जिन जिन व्यक्तियों के घर चोरी हुई है हम सब सामूहिक रूप से मिलकर पुलिस अधीक्षक के पास जाकर अपनी चोरी संबंधी जानकारी देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here