तेज गति से भागता हुआ ट्रेक्टर उस समय अनियंत्रित होकर पलट गया जब वह चोरी छुपे पन्नी से ढककर पत्थरों के बोल्डर कहीं डालने जा रहा था। इस दुर्घटना में ड्राइवर सहित एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया और जांच में जुट गई है बताया गया है कि वह उक्त ट्रैक्टर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष का है। हाल ही में ट्रैक्टर हादसे की घटना थाना जाखलौन के अंतर्गत ग्राम दावनी के पास की है।मिली जानाकरी के अनुसार ग्राम दावनी के पास ककरुआ की तरफ से एक ट्रैक्टर चोरी छुपे पत्थरों के बोल्डर भरकर उसे पीले रंग की पन्नी से ढककर तेज रफ्तार अनियंत्रित गति से भागता हुआ जा रहा था। ट्रैक्टर अभी ग्राम दावनी के पास पहुंचा ही था कि अचानक कच्चे रास्ते में अनियंत्रित हो गया और वहीं पास में खाई में पलट गया। इस दुर्घटना में 30 बर्षीय कन्हैया लाल उर्फ बल्लू पुत्र भागीरथ भागीरथ और जुगपुरा निवासी 28 बर्षीय कालू कोरी पुत्र घनश्याम 28 की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई। दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हुए और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मजदूर और ट्रैक्टर के ड्राइवर को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकलवाया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मौजूद पुलिस कर्मियों ने मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया और जांच में जुट गई है। बताया गया है कि ट्रैक्टर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिशुपाल यादव का है।