चोर खुद वापस कर जाएगा आपका फोन! जान लें ये आसान तरीका

0

अगर आपका फोन चोरी हो जाता है, तो आपके पर्सनल डेटा के गलत इस्तेमाल की संभावना रहती है। साथ ही उस डेटा की मदद से ऑनलाइन फ्रॉड जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा सकता है। आज के वक्त में मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई पेमेंट आम बात है। वैसे तो यह सर्विस पासवर्ड प्रोटेक्टेड होती हैं। लेकिन इसके बावजूद इसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि आज हम आपको बेहद सिंपल तारीका बताएंगे। जिसे करने के बाद चोर खुद आपका चोरी हुआ फोन वापस दे जाएगा। वही अगर फोन वापस नहीं भी मिलता हैं, तो आप अपने फोन को लॉक कर पाएंगे। मतलब चोरी के बावजूद आपके मोबाइल फोन का गलत इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। ऐसे में चोरी फोन वापस करने को मजबूर हो सकता है।

]

कैसे फोन करें ब्लॉक

  • अगर फोन चोरी हो जाएं तो आपको सबसे पहले https://sancharsaathi.gov.in/ पर विजिट करना होगा।
  • फिर Citizen Centric Services सेक्शन में जाना होगा। यहां Block Your Lost/Stolen Mobile ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करना होगा।फिर नया पेज खुलेगा, जहां आपको मोबाइल से जुड़ी जानकारी दर्ज करनी होगी।। अगर आपका फोन ड्यूल सिम वाला है, तो दोनों मोबाइल दर्ज करने होंगे। इसेक अलावा 15 डिजिटल वालाIMEI नंबर दर्ज करना होगा।इसके साथ ही डिवाइस ब्रांड, मॉडल नंबर, डिवाइस खरीदने की इनवाइस, फोन खोने की डेट, टाइम और लोकेशन, जिला, स्टेट की जानकारी देनी होगी। साथ ही पुलिस शिकायत नंबर, पुलिस स्टेशन की लोकेशन की जानकारी देनी होगी।इसके खुद का नाम, एड्रेस, आइडेंटिडी की जानाकरी देनी होगी। साथ ही मोबाइल नंबर, ईमेल को दर्ज करना होगा।इसके बाद शिकायद दर्ज हो जाएगी। इसके बाद फॉर्म सब्मिट कर पाएंगे। इसके बाद ब्लॉक हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here