चौथी तिमाही में 672 करोड़ रुपये रहा एसबीआई लाइफ का शुद्ध लाभ

0

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life) का मार्च 2022 में समाप्त चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 26.3 प्रतिशत बढ़कर 672 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। इससे एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी ने 532 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

21,427.88 करोड़ रुपये हो गई आय
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि बीते वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 21,427.88 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 20,896.70 करोड़ रुपये थी।

इतना हुआ शुद्ध लाभ
बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही की कंपनी की शुद्ध प्रीमियम आय 17,433.77 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की इसी अवधि के 15,555.74 करोड़ रुपये से 12.07 प्रतिशत अधिक है। बीते पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ 2020-21 के 1,456 करोड़ रुपये बढ़कर 1,506 करोड़ रुपये रहा।

इतनी रही एकीकृत कुल आय
वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की एकीकृत कुल आय 83,027.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो 2020-21 में 82,084.89 करोड़ रुपये थी। एसबीआई लाइफ ने कहा कि बीते वित्त वर्ष में उसका नए कारोबार का मूल्य (वीओएनबी) 39 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,700 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here