ए पी त्रिवेदी एंड संस् रमरमा माइंस में पुराने मजदूरों की उपेक्षा किए जाने आरोप लगाते हुए खनिज मजदूर एकता यूनियन बालाघाट के बैनर तले मजदूरों ने काम बंद हड़ताल शुरू कर दी है। जहां 29 मई से शुरू की गई यह काम बंद हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही।जहां मजदूरों ने अपने हक अधिकारों की आवाज बुलंद करते हुए, माइंस प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई ।पिछले 4 दिनों से काम बंद हड़ताल कर रहे मजदूरों का आरोप है कि माइंस में नए ठेकेदार बुलाए जा रहे है।वही पुराने मजदूरों को काम नहीं दिया जा रहा है ठेकेदार द्वारा मशीनों और नए मजदूरों से काम करा कर पुराने मजदूरों को बेदखल करने का प्रयास किया जा रहा है है जिसके विरोध में यूनियन की ओर से नए ठेकेदारों के प्रवेश का निर्णय वापस कए जाने की मांग की जा रही है। वही हड़ताली मजदूरों ने, उन्हें संस्था की ओर से नियुक्ति पत्र देकर वेतन का भुगतान माइंस प्रबंधन की ओर से किए जाने की गुहार लगाई गई है। अपनी इसी मांग को लेकर उन्होंने आज गुरुवार को चौथे दिन भी हड़ताल जारी रखी। जहां उन्होंने माइंस प्रबंधन के जिम्मेदारों पर मजदूरों की मांग पर ध्यान ना दिए जाने का आरोप लगाते हुए माइंस प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वही उनकी समस्त मांगों को जल्द से जल्द पूरा किए जाने की गुहार लगाई है।