छतरपुर में कुटने नदी में अचानक पानी बढ़ने पर तेज बहाव के बीच में फंसे 2 लोग, रेस्क्यू टीम आने से पहले ही थाना प्रभारी ने लोगों की मदद से बचाया

0

छतरपुर के राजनगर में नदी में आई बाढ़ में फंसे दो लोगों को बचाने के लिए थाना प्रभारी नदी में उतर गए। नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था। इसकी वजह से थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने रेस्क्यू टीम पहुंचने से पहले ही बचाने का अभियान शुरू कर दिया। पुलिस जवानाें और ग्रामीणों की मदद से बाहर से रस्सी नदी में फेंकी गई और दोनों को बाहर निकाला गया। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि SI को राज्य सरकार पुरस्कृत करेगी।

जिले में पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश होने से नदी और नाले उफान पर आ गए हैं। गुरुवार शाम राजनगर के पाय के पास कुटने नदी में बाढ़ आ गई। इस दौरान कुदरपुरा निवासी 25 साल का रामदीन आदिवासी और 15 साल का दीपक आदिवासी तेज बहाव के बीच फंस गए।

नदी में रेस्क्यू करते थाना प्रभारी व पुलिसकर्मी।

नदी में रेस्क्यू करते थाना प्रभारी व पुलिसकर्मी।

जिला कंट्रोल रूम को सूचना प्राप्त होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों एवं राजनगर थाना प्रभारी को मामले कीजानकारी दी गई। थाना प्रभारी पंकज शर्मा आनन-फानन में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए रेस्क्यू टीम का इंतजार न कर थाना प्रभारी खुद दोनों को बचाने के लिए नदी में उतर गए। कांस्टेबल संजय सिंह और ग्रामीणों के सहयोग से उन्होंने दोनों युवकों को उफनती नदी से सही सलामत बाहर निकाल लिया।

मछली पकड़ने गए थे दोनों
दोनों युवक मछली पकड़ने के लिए नदी गए हुए थे, जहां अचानक नदी की तेज रफ्तार के चलते बीचों-बीच फंस गए। कुटने नदी इतनी उफान पर थी कि दोनों का निकल पाना मुश्किल था।

नरोत्तम मिश्रा ने जान बचाने वाले पुलिसकर्मी को सम्मान देने की घोषणा की है।

नरोत्तम मिश्रा ने जान बचाने वाले पुलिसकर्मी को सम्मान देने की घोषणा की है।

मामले की जानकारी के बाद छतरपुर के राजनगर में नदी में डूबने से दो लोगों की जान बचाने वाले पुलिस के SI पंकज शर्मा का वंदन और अभिनंदन। उनके साहस के लिए राज्य सरकार उन्हें पुरस्कृत करेगी। प्रदेश में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिये सरकार ने सभी जिलों में अलर्ट जारी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here