वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। नगर के रामपायली रोड़ स्थित परशुराम भवन के सामने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई गई। जिसमें सर्वप्रथम उपस्थित जनों के द्वारा प्रतिमा स्थल एवं प्रतिमा की साफ सफ ाई की गई। जिसके बाद विधिवत पूजन अर्चन कर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। वहीं छत्रपति शिवाजी महाराज एवं मां भवानी के छायाचित्र की पूजा अर्चना की गई। जहां उपस्थित जनों के द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किए गए ऐतिहासिक युद्ध एवं मुगलों में उनके खौफ को लेकर विस्तार पूर्वक बताया गया । की किस प्रकार छत्रपति शिवाजी महाराज के द्वारा अल्प आयु में ही अपने कौशल से मुगल साम्राज्य के खिलाफ विद्रोह कर मराठा साम्राज्य की स्थापना की और स्वराज की स्थापना की समस्त प्रकार के विषय पर जानकारी दी गई। अधिवक्ता ताराचंद डायरे ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छत्रपति शिवाजी महाराज जन्मोत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर समाज को संदेश है कि वह छत्रपति शिवाजी महाराज और मां भवानी के आदर्शों पर चले हिंदुस्तान में हिंदू राष्ट्र की स्थापना हो। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।