छत से गिरने से जयदेव की हुई मौत

0

आंवलाझरी (बालाघाट) निवासी ४० वर्षीय जयदेव सिल्लारे की मकान के छत से गिरने से मौत हो गई। यह घटना ३० अगस्त की रात करीब १० बजे की है। पुलिस ने मृतक व्यक्ति का पोस्टमार्टम करवाकर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है एवं मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आंवलाझरी (बालाघाट) निवासी ४० वर्षीय जयदेव सिल्लारे अपने साडुभाई (साली) के गांव औल्याकन्हार निवासी उमाप्रसाद नागेश्वर के घर मंगलवार को परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मकान के वास्तु कार्यक्रम में आया था और बुधवार की रात्रि में खाना खाने के बाद छत के ऊपर सोने के लिए चले गया इसी दौरान वह छत के नीचे से गिर गया जिसके बाद परिजनों ने उसे तत्काल लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आये जहां चिकित्सक ने मृत व्यक्ति कर दिया। मकान की छत के ऊपर से गिरने से आंवलाझरी निवासी जयदेव की मौत हो जाने की जानकारी लगने के बाद प्रभारी थाना प्रभारी विजयसिंह बघेल के निर्देश पर सहायक उपनिरीक्षक चेतनलाल उइके अस्पताल पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही किये परन्तु रात हो जाने के कारण दुसरे दिन गुरूवार को प्रात: ११ बजे पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि आंवलाझरी (बालाघाट) निवासी जयदेव सिल्लारे २९ अगस्त को अपने रिस्ते औल्याकन्हार निवासी उमाप्रसाद नागेश्वर के मकान के गृहप्रवेश कार्यक्रम में परिवार के साथ आया था और ३० अगस्त को मेहमानों के साथ खाना खाने के बाद रात १० बजे सोने के लिए छत के ऊपर चले गया तभी नींद में वह छत के ऊपर से नीचे गिर गया और शरीर के अंदुरूनी हिस्से में गंभीर चोट आने से उसकी मौत होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। वहीं पुलिस ने छत के ऊपर से गिरने से मौत होना प्रथम दृष्टया पाया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि किस कारण से जयदेव सिल्लारे की मौत हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दूरभाष पर चर्चा में सहायक उपनिरीक्षक चेतनलाल उइके ने बताया कि आंवलाझरी बालाघाट निवासी जयदेव सिल्लारे अपने रिस्तेदार के घर औल्याकन्हार आया था और बुधवार की रात में छत के ऊपर से नीचे गिर गया जिससे परिजनों ने तत्काल लालबर्रा अस्पताल लेकर आये तो चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया, मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है एवं मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here