छात्रवृत्ति का फार्म भरने परेशान हो रही जीएनएम नर्सिंग की छात्राएं

0

एमपी नर्सिंग काउंसलिंग से रिजल्ट देरी से आने के चलते जीएनएम नर्सिंग की पढ़ाई करने वाली कई छात्राएं छात्रवृत्ति का फार्म जमा करने से वंचित हो गई है।वही गवर्नमेंट ने छात्रवृत्ति के पोर्टल को भी बंद कर रखा है। जिसके चलते जीएनएम नर्सिंग की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जहां कई बार आवेदन निवेदन करने के बाद भी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 शुरू ना होने से नाराज छात्राओं ने मंगलवार को एक बार फिर कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर गवर्नमेंट के छात्रवृत्ति पोर्टल को यथाशीघ्र शुरू करने की मांग की है।
अपनी इस मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची सरदार पटेल नर्सिंग जीएनएम की छात्राओं ने बताया कि एमपी नर्सिंग काउंसलिंग द्वारा फर्स्ट ईयर का रिजल्ट काफी देरी से जारी किया गया ,जब रिजल्ट नहीं आया था तब गवर्नमेंट का छात्रवृत्ति वाला पोर्टल शुरू था। लेकिन रिजल्ट आने के बाद पोर्टल बंद कर दिया गया। जिसके चलते जीएनएम नर्सिंग में पढ़ाई करने वाली सेकंड ईयर की सभी छात्राएं छात्रवृत्ति का फॉर्म भरने से वंचित हो गई है।यदि वे छात्रवृत्ति का फॉर्म जमा नहीं करेंगी,तो उन्हें छात्रवृत्ति नहीं मिल पाएगी। जिससे उनकी पढ़ाई ,कॉलेज की फीस और अन्य जरूरतों को पूरा करने में उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा । जिसके चलते उन्होंने ज्ञापन सौंपकर पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का पोर्टल 2.0 दोबारा शुरू कर छात्रवृत्ति के आवेदन स्वीकार किए जाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here