नगर के शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अध्ययनरत फाइनल ईयर के छात्र कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने ज्ञापन सौपकर ओबीसी छात्रावास को खुलवाये जाने की मांग की।
छात्रों ने बताया कि शासन के निर्देश है अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए छात्रावास खुलवाया जाए, लेकिन अभी तक जेएसटी पीजी कॉलेज द्वारा ओबीसी छात्रावास नहीं खुलवाये जाने से छात्र बहुत परेशान हैं, जबकि अन्य छात्रावास खुल चुके हैं। छात्रों ने बताया कि पिछले दिनों उनके द्वारा कालेज प्रबंधन के सामने इस समस्या को रखा गया था
उस दौरान प्राचार्य द्वारा 8 दिनों के बाद छात्रावास खुलवाए जाने की बात कही गई थी लेकिन छात्रावास अभी तक नहीं खुल पाया है।
जेएसटी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ गोविंद सिरसाठे ने बताया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास स्थित ओबीसी छात्रावास में बच्चों ने रहना चालू कर दिया है वे स्वयं रविवार को विजिट करने छात्रावास पहुंचे थे जहां 9 बच्चे छात्रावास में रहते हुये मिले।