छात्रा की मांग में सिंदूर भरकर तीन साल तक शारीरिक शोषण करने वाला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का पूर्व महानगर मंत्री शुभांग गोटियां ढाई महीने से फरार चल रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी पर 5 हजार का इनाम घोषित है। इस हाईप्रोफाइल प्रकरण की टीआई द्वारा विवेचना न किए जाने पर एसपी ने स्पष्टीकरण मांगा है।
एसपी की ओर से महिला थाने की टीआई शबाना परवेज को नोटिस जारी किया गया था। इस नोटिस में इस बेहद संवेदनशील मामले की विवेवचना स्वयं की बजाए एसआई से कराने का कारण पूछा गया था। हाईप्रोफाइल प्रकरण और पीड़ित परिवार को आरोपी सहित उसके घरवालों द्वारा दबाव डालने के आरोप लगते रहते हैं। बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर संजीदगी से प्रयास नहीं किए गए। इसी पर एसपी ने नाराजगी जाहिर की थी।
चश्में में आरोपी शुभांग गोटिया, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ।
टीआई ने कई बार रिमाइंडर भेजने के बाद जो जवाब दिए, उसके अनुसार उनके पास काम का बोझ अधिक है। उन्हें रोज कानून व्यवस्था की ड्यूटी के अलावां दूसरे थानों से प्राप्त केश डायरी की विवेचना करनी पड़ रही है। इस माले में पॉक्सो एक्ट, एससी-एसटी एक्ट या आईटी एक्ट जैसी धाराएं नहीं लगी हैं। इस कारण पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार महिला एसआई विवेचना कर सकती है।
जांच की गंभीरता दिखाने का ये किया दावा
टीआई की ओर से दावा किया गया है कि आरोपी की एक बहन हैदराबाद में रहती है। एक टीम वहां भी भेजा जा रहा है। आरोपी के पैतृक गांव सहित हर संभव जगह तलाश की गई। आरोपी के नाम पर दर्ज चल-अचल संपत्ति का पता लगाने के लिए नगर निगम, आरटीओ, बैंकों से जानकारी मांगी गई है।
वहीं मदनमहल, लार्डगंज, कोतवाली सहित विभिन्न थानों से उसके अपराध की जानकारी भी मांगी गई है। सायबर सेल से भी उसके नम्बर के आधार पर लोकेशन की तलाश चल रही है। आरोपी ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत का केस लगाया था, जो उनके विरोध के चलते ही निरस्त हुआ।
21 जून को महिला थाने में आरोपी के खिलाफ एक छात्रा ने दर्ज कराया था मामला।
मामला
महिला थाने में 21 जून को पिता के साथ पहुंची जबलपुर निवासी 23 वर्षीय छात्रा ने शुभांग के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था। 2018 में केंट स्थित एक कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उसकी मुलाकात एबीवीपी की मेंबर शिप के दौरान आरोपी से हुई थी। राइट टाउन निवासी 25 वर्षीय शुभांग गोटिया उस समय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का महानगर मंत्री था।
उसने छात्र को प्यार के झांसे में फंसाया और फिर एक दिन उसकी मांग में सिंदूर भरते हुए बोला कि अब वे पति-पत्नी हैं, और तीन साल तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। जनवरी में शादी से मुकर गया, बोला -कि वो तो शादी का ढोंग किया था।