विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ‘छावा’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अगली बड़ी रिलीज है। छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की कहानी पर बनी इस फिल्म की तगड़ी एडवांस बुकिंग हो रही है। वैलेंटाइन डे के मौके पर यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हो रही है। दिलचस्प है कि बुधवार सुबह 11 बजे तक ही इसके 2 लाख से अधिक टिकटों की प्री-सेल्स बुकिंग हो चुकी है। जिस तरह से फिल्म के लिए टिकटों की बिक्री का ट्रेंड है, यह फिल्म ओपनिंग डे पर चौंका सकती है।
‘छावा’ लंबे समय से बनकर तैयार है। बीते साल मई 2024 में ही इसकी शूटिंग पूरी हो गई थी। पहले यह फिल्म 6 दिसंबर 2024 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर ‘पुष्पा 2: द रूल’ से क्लैश के चक्कर में यह पोस्टपोन हो गई। ‘छावा’ के टीजर और ट्रेलर को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और इसका असर एडवांस बुकिंग में भी दिख रहा है। महाराष्ट्र में यह फिल्म मजबूत प्रदर्शन करने वाली है और यह 2025 में पहले दिन बॉलीवुड की अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है।
‘छावा’ की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट
लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी ‘छावा’ एक महान योद्धा और राजा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। यह अवधारणा अपने आप में फिल्म के लिए एक प्रमुख आकर्षण है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार सुबह 11:00 बजे तक, ‘छावा’ के लिए 7545 शोज की एडवांस बुकिंग में 2 लाख 14 हजार से अधिक टिकट बिक चुके हैं। इसमें सबसे अधिक प्री-बुकिंग महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडु में हुई है।