छोटा तालाब में डूबने से राकेश की मौत

0

नगर मुख्यालय से १० किमी. दूर ग्राम पंचायत खमरिया-कोसमी पहुंच मार्ग स्थित बलराम टेकाम के खेत के समीप बने छोटा तालाब (टाका) के अंदर से २ अगस्त की सुबह १० बजे पुलिस ने लगभग ३५ वर्षीय एकोड़ी (वारासिवनी) निवासी राकेश मड़ावी का शव बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत खमरिया से करीब १ किमी. दूर कोसमी पहुंच मार्ग स्थित बलराम टेकाम के खेत के समीप बने छोटा तालाब (टाका) के अंदर १ अगस्त की शाम ५ बजे मोटरसाइकिल दिखाई दिया जिसके बाद ग्रामीणजन घटना स्थल पहुंचकर पुलिस को घटना की सूचना दी और पुलिस घटना स्थल पहुंची एवं ग्रामीणजनों की मदद से टाका के अंदर गल डालकर देखा गया तो कुछ दिखाई नही दिया और उक्त स्थान से मोटर साइकिल क्रमांक एमएच ३५ डब्ल्यू ७२०९ मिला जिससे बरामद किया एवं रात हो जाने के बाद वापस आ गये। २ अगस्त की सुबह ९ बजे छोटा तालाब (टाका) के अंदर एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया जिसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस घटना स्थल पहुंचकर ग्रामीणजनों की मदद से शव को तालाब के अंदर से बाहर निकाले जिसकी पतासाजी की गई परन्तु कोई पता नही चल पाया। पुलिस ने घटना स्थल पर ग्राम पंचायत खमरिया प्रतिनिधि व ग्रामीणजनों की मौजूदगी में पंचनामा कार्यवाही कर शव को लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां चिकित्सक के द्वारा शव का पोस्ट मार्टम किया गया एवं पुलिस ने मृतक की शिनाख्त नही होने के कारण शव को बॉडी फ्रीजर में २४ घंटे के लिए रख दिया था। जिसके बाद शाम ६ बजे मृतक की शिनाख्त एकोड़ी वारासिवनी निवासी ३५ वर्षीय राकेश मड़ावी के नाम से हुई और बताया जा रहा है कि मृतक ३० जुलाई से अपने गांव से मोटरसाइकिल में निकला था और १ अगस्त को अपने ससुराल बल्हारपुर गया था जहां एक घंटे रूकने के बाद शाम ४ बजे बल्हारपुर से निकल गया था जिसके बाद वहां खमरिया से कोसमी मार्ग की ओर जाते रहा होगा तभी बाईक अनियंत्रित व किसी के टक्कर मारने से वहां तालाब के गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हुई है। मृतक के परिजन देरशाम आने के कारण ३ अगस्त की सुबह उन्हे मृतक का शव सौंप दिया जायेगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। ग्राम पंचायत खमरिया के नवनिर्वाचित सरपंच प्रतिनिधि अनिल टेंभरे ने बताया कि १ अगस्त की शाम ५ बजे जानकारी मिली थी कि खमरिया-कोसमी पहुंच मार्ग स्थित बलराम टेकाम के खेत के समीप बने छोटा तालाब (टाका) में मोटरसाइकिल डुबा हुआ है जिसके बाद आकर देखे तो मोटरसाइकिल मिली परन्तु कोई दिखाई नही दिया, २ अगस्त की सुबह तालाब के अंदर एक व्यक्ति दिखाई दिया जिससे बाहर निकाला गया जो लालबर्रा क्षेत्र का नही है और मार्ग में ट्रर्निंग होने के कारण किसी बाईक की टक्कर से उक्त हादसा घटित हुआ होगा।
इनका कहना है।
खमरिया-कोसमी पहुंच मार्ग स्थित बलराम टेकाम के खेत के पास बने छोटा तालाब (टाका) से ३५ वर्षीय व्यक्ति का शव मंगलवार की सुबह १० बजे बरामद किया गया था जिसकी शिनाख्त शाम ६ बजे एकोड़ी वारासिवनी निवासी राकेश मड़ावी के नाम से हुआ है जो ३० जुलाई को अपने घर से निकला था और १ अगस्त को अपने ससुराल बल्हारपुर में एक घंटे रूकने के बाद वहां से ४ बजे निकल गया था जिसके बाद वह खमरिया होते हुए कही जाते रहा होगा तभी कोसमी के समीप स्थित छोटा तालाब में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से वहां गहरे पानी में चले गया होगा और तालाब में डूबने से उसकी मौत हुई है एवं ३ अगस्त को मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा एवं मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
जगदीश झरिया
सहायक उपनिरीक्षक
थाना लालबर्रा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here