केंद्र सरकार देश में छोटे उद्योग या व्यापार को शुरू करने के लिए कई तरह की योजना चलाकर लोगों की मदद कर रही है। खासकर सरकार का ध्यान ऐसे छोटे व्यवसायियों पर अधिक है, जिनका कारोबार कोरोना महामारी वजह से ठप हो गया था। ऐसे लोगों के लिए सरकार नाम से एक योजना चला रही है। इसके तहत छोटे व्यापार को शुरू करने के लिए लोन प्रदान किया जा रहा है। सरकार ने इस योजना को खास तौर पर स्ट्रीट वेंडर्स के लिए शुरू किया है, जिनका व्यापार कोरोना महामारी की भेंट चढ़ गया था। इस योजना के तहत व्यापार शुरू करने के लिए 10 हजार रुपए का लोन बिना किसी गारंटी के मिलता है. इसके लिए आपको कुछ भी गिरवी नहीं रखना पड़ता। अगर आप एक बार लोन का पैसा चुका देते हैं, तो आप दोगुनी रकम के लोन लेने के लिए योग्य हो जाते हैं। कारोबार शुरू करने के लिए पहली बार 10 हजार रुपए का लोन लिया और उसे समय से चुका दिया, तो अगली बार आप 20 हजार रुपए का लोन ले सकेंगे। इसी तरह तीसरी बार में आप 50 हजार रुपए का लोन ले सकते हैं। आवदेन मंजूर होने के बाद लोन की रकम तीन बार में आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। पीएम स्वनिधि योजना के तहत ली गई लोन की राशि को एक साल की अवधि में चुकाया जा सकता है। हर महीने किश्तों में लोन की राशि को चुका सकते हैं।