भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर टेस्ट का दूसरा दिन खत्म हो चुका है। टीम इंडिया का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 321 रन है। उसे 144 रन की बढ़त मिल चुकी है। रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल फिफ्टी जड़कर नाबाद रहे।
दूसरे दिन के खेल में फिफ्टी लगाते ही जडेजा ने अपने ट्रेडिशनल स्टाइल में बैट को तलवार की तरह लहाराया। इससे पहले जब कप्तान रोहित शर्मा ने शतक पूरा किया तो जडेजा ने उन्हें गले से लगाकर बधाई दी। दूसरे दिन के ऐसे ही कुछ टॉप मोमेंट्स को इस खबर में हम जानेंगे।
1. जडेजा का ट्रेडिशन सेलिब्रेशन
भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में अर्धशतक जड़ा। दिन का खेल खत्म होने के बाद वह 66 रन पर नाबाद रहे। फिफ्टी के बाद उन्होंने अपने बैट को तलवार की तरह हवा में लहराते हुए सेलिब्रेशन किया। अक्सर फिफ्टी या सेंचुरी जड़ने के बाद जडेजा इसी तरह सेलिब्रेट करते हैं।
2. अश्विन ने जड़ा लायन को छक्का
नागपुर टेस्ट के पहले दिन भारत के रविचंद्रन अश्विन और कप्तान रोहित शर्मा नाबाद रहे थे। दूसरे दिन अश्विन को स्पिन खेलने में परेशानी हो रही थी। इसके बाद 33वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन की बॉल पर उन्होंने स्लॉग स्वीप कर शानदार छक्का जड़ा। यह मैच का तीसरा ही छक्का था। अश्विन के अलावा रोहित ने भी 2 छक्के लगाए। अश्विन ने कप्तान के साथ 52 रन की पार्टनरशिप की और अंत में टॉड मर्फी का शिकार हुए।
3. रोहित का शतक, जडेजा ने लगाया गले
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज का पहला शतक जड़ा। उन्होंने 63वें ओवर में मर्फी की बॉल पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। शतक लगाते ही वह नॉन-स्ट्राइक एंड पर खड़े जडेजा के पास गए तो जडेजा उनके गले लग गए।