जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और उपसरपंच पद को लेकर तैयारिया हुई तेज निर्वाचन के लिए तिथियों की हुई घोषणा

0

 त्रि-स्तरीयपंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य के साथ ही पंच सरपंचों के भी चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं। इस चुनावी दंगल में विजयी प्रत्याशियों द्वारा विजय जुलूस निकाला जा चुका है। जनपद सदस्यों की अधिकृत घोषणा 14 जुलाई को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा कर दी गई है। सारणीकरण व अधिकृत प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र वितरण करने के बाद जनपद सदस्यों द्वारा अध्यक्ष बनाने उठा-पटक तेज कर दी गई है। अध्यक्ष के साथ ही उपाध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचने के लिए जीतने वाले जप सदस्यों ने जोड़तोड़ शुरू कर दी है। हालांकि जनपद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए प्रथम चरण में 27 जुलाई व द्वितीय चरण में 28 जुलाई की तारीख तय की गई है, लेकिन अभी से दावेदारी प्रस्तुत कर संगठन को अपने पक्ष में करने में कोई पीछे नहीं रहना चाह रहा है। 24 सदस्यों के बीच से ही अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव किया जाना है, जिसके चलते भाजपा और कांग्रेस के नेताओं द्वारा सदस्यों को अपने पक्ष में करने का प्रयास किया जा रहा हैं। इसके अलावा ग्राम पंचायतों में उपसरपंच निर्वाचन हेतु प्रथम चरण 24, द्वितीय चरण 25 व तृतीय चरण के लिए 26 जुलाई का तारिख घोषित किया गया है।
जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए कांग्रेस और भाजपा में खींचतान
जिलापंचायत चुनाव परिणाम के बाद अब जिलाध्यक्ष की कुर्सी के लिए भाजपा एवं कांग्रेस में जोड़- तोड़ शुरू हो गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए कांग्रेस और भाजपा में खींचतान चल रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए 29 जुलाई का दिनांक घोषित किया गया है। अब दोनों ही दल अपने संगठन से जुड़े विजेता को अध्यक्ष बनाने के लिए लगातार जिला पंचायत सदस्यों के संपर्क में है। इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष का पद अनारक्षित के लिए आरक्षित है।

बालाघाट जिले की सारी छोटी बड़ी ख़बरें आप हमारे सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म YOUTUBE FACEBOOK INSTAGRAM TWITTER और WHATSAPP GROUP के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते है हमारे साथ जुड़ने के लिए 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
Follow us on youtube : https://www.youtube.com/channel/UCYJ_QqdBu2Kz4lKkQol3R9Q
Follow us on facebook : https://www.facebook.com/padmeshmedia…
Follow us on instagram : https://www.instagram.com/padmeshmedia/
Follow us on twitter : https://twitter.com/NewsPadmesh
Join our whatsapp group पद्मेश न्यूज़ बालाघाट खबर https://chat.whatsapp.com/INnKnGKxxiiAWJzQyxdFaY
Join our telegram group PADMESH 24X7 HD BALAGHAT NEWS : https://t.me/padmesh24X7balaghat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here