जनपद पंचायत कार्यालय के समीप एवं बिरसा मुंडा सामुदायिक भवन के सामने लगा गंदगी का अंबार

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय के जनपद पंचायत कार्यालय के समीप एवं शहीद बिरसा मुंडा सामुदायिक भवन के सामने के कुड़ा-करकट एवं गंदगी की लंबे समय से साफ-सफाई नही की गई है। वहीं कुछ लोग उसी स्थान पर पॉलीथिन व कचरा जमा कर रहे है जिसके कारण गंदगी का अंबार लगा हुआ है। साथ ही मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है, ऐसी स्थिति में आने-जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं निवासरत लोगों को गंदगी होने के कारण विभिन्न प्रकार की बीमारी होने का डर सता रहा है। लेकिन इस गंदगी की साफ-सफाई की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। जबकि रोजाना जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी एवं पंचायत के सरपंच-सचिव भी उसी स्थान से जनपद पंचायत कार्यालय पहुंच रहे है लेकिन उन्हे भी यह गंदगी दिखाई नही दे रहा है जिसके कारण लोगों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। जबकि शासन के द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर विभिन्न कार्यक्रम चलाये जाते है जिसका क्रियान्वयन जनपद पंचायत कार्यालय से ही होता है। लेकिन उसी कार्यालय के समीप कूड़ा-करकट के साथ ही गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जिम्मेदारों के द्वारा ही इस स्वच्छता अभियान को पलीता लगाया जा रहा है। जबकि जनपद पंचायत व शहीद बिरसा मुंडा सामुदायिक भवन के सामने से रोजाना क्षेत्रीयजन, निवासरत लोग व जिम्मेदार जनप्रतिनिधि, अधिकारी भी आना-जाना करते है। लेकिन इस गंदगी की सफाई करने की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जो समझ से परे लग रहा है। जिसकी जल्द साफ-सफाई करवाने की निवासरत लोग एवं आने-जाने वालों ने शासन-प्रशासन से की है।

गंदगी होने से मच्छरों का बढ़ रहा प्रकोप

आपकों बता दे कि जनपद पंचायत कार्यालय के समीप शहीद बिरसा मुंडा सामुदायिक भवन बना हुआ है जिसके सामने रोड़ किनारे कार्यालय एवं अन्य स्थानों का कुड़ा-कचरा जमा हो रहा है। जिसकी सफाई लंबे समय से नही की गई है, ऐसी स्थिति में गंदगी का अंबार लगा हुआ है एवं पॉलीथिन उडक़र रोड़ के ऊपर आ रहे है जिसके कारण सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह से अन्य शासकीय कार्यालय व बस स्टैण्ड, हाई स्कूल रोड़ मेें भी जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए है जिनकी साफ-सफाई की ओर जनपद प्रशासन का कोई ध्यान नही है। जबकि इन स्थानों की रोजाना साफ-सफाई होनी चाहिए। वहीं जनपद पंचायत में जब भी कोई कार्यक्रम आयोजित होता है तो नास्ते में उपयोग किये गये प्लेट व खराब सामग्री को जनपद पंचायत की बाउण्ड्रीवाल दीवार के समीप सामुदायिक भवन के सामने फेंक दिया जाता है। लेकिन उसे नष्ट नही करते है, जिसके कारण कचरे का ढेर के साथ ही गंदगी का अंबार लगा हुआ है और सबसे अधिक परेशानी आने-जाने एवं आसपास निवासरत लोगों को हो रही है। वहीं जागरूक नागरिकों का कहना है कि जनपद पंचायत कार्यालय से ही स्वच्छता अभियान सहित अन्य अभियान एवं योजनाओं का क्रियान्वयन होता है और लोगों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपने आस-पास स्वच्छता बनाये रखने एवं लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की बात कही जाती है लेकिन उसी जनपद पंचायत कार्यालय के समीप, सामुदायिक भवन के सामने कचरे का ढेर एवं गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिसकी साफ-सफाई की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। साथ ही कचरे व पॉलीथिन रोड़ में उडक़र आ रहे है और गंदगी दुर्गंध आने से आने-जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं विभिन्न प्रकार की बीमारी होने का डर सता रहा है इसलिए जनपद प्रशासन से मांग है कि जनपद कार्यालय के समीप, शहीद बिरसा मुंडा सामुदायिक भवन के सामने फैले कचरे एवं गंदगी की जल्द साफ-सफाई करवाये ताकि कार्यालय के समीप स्वच्छता बना रह सके।

दूरभाष पर चर्चा में जनपद पंचायत सीईओं चंदरसिंह मंडलोई ने बताया कि आपके माध्यम से संज्ञान में आया है कि जनपद पंचायत कार्यालय के बाजू में शहीद बिरसा मुंडा सामुदायिक भवन के सामने कचरा का ढेर एवं गंदगी फैली हुई है, जल्द ही साफ-सफाई करवा दी जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here