जनपद पंचायत बालाघाट में बिदाई समारोह का आयोजन

0

27 अगस्त को जनपद पंचायत बालाघाट में पदस्थ मुख्य कार्यपालीन अधिकारी गायत्री कुमार सारथी का स्थानांतरण होने पर जनपद पंचायत के कर्मचारियों द्वारा बिदाई और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आपको बताए की जनपद पंचायत बालाघाट मुख्य कार्यपालन अधिकारी गायत्री कुमार सारथी 2001 में बैहर नायब तहसीलदार के रूप में पद स्थापना हुई थी इस दौरान उन्होंने पीएससी की एग्जाम दी जिसमें उनका चयन सी ओ के रूप में देवास जनपद में हुआ था।2003 में बालाघाट जिले के किरनापुर जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में पदस्य रहे। श्री सारथी 24 साल की सेवा में 20 साल बालाघाट जिले में सदस्य रहे जहां पर भी जिले की सभी जनपद पंचायत में कार्यरत थे।इसी के चलते जनपद पंचायत बालाघाट के सभी कर्मचारियों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी गायत्री कुमार सारथी का बालाघाट से शासन ने स्थानांतरण मंडला के घुघरी जनपद पंचायत में किया हैं। जहां के लिये उन्हें यहां से रिलीव कर दिया गया और उन्होने घुघरी जनपद में प्रभार संभाल लिया हैं। सीईओ श्री सारथी के यहां से स्थानांतरण होने पर जनपद पंचायत बालाघाट के कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से उन्हें भाव भिनी बिदाई दी और उनके कार्यकाल को याद किया। जनपद पंचायत के कर्मचारियों ने बारी-बारी से स्वागत करते हुये सीईओ श्री सारथी के कार्यकाल की सराहना की। इस अवसर पर जनपद पंचायत के लेखाधिकारी धनराज नगपुरे ने कहा कि वह सीईओ श्री सारथी सर के साथ साल 2003 किरनापुर जनपद पंचायत में कार्य किया हैं। यहां के पश्चात अभी बालाघाट जनपद में उनके साथ कार्य किया हैं। सीईओ श्री सारथी के कार्यकाल बहुत ही सराहनीय व उत्तम रहा हैं। जिनके कार्यकाल में कभी कोई कर्मचारी या पंचायत के प्रतिनिधि अपने को प्रताड़ित किये हो ऐसा नहीं कह सकते हैं। पहले अधिकारी हैं जिनकी सादगी ही उनकी पहचान थी जिन्होने कार्य के दौरान स्वंय परेशानी महसूस कर ली पर दूसरे को परेशान नहीं होने दिया और हमेशा कर्मचारियों के साथ रहे। इस दौरान उनके नवीन पदस्थापना स्थल के लिये शुभकामनायें प्रेषित की गई। इसी तरह वरिष्ठ पंचायत समन्वयक दिलीप शांडिल्य,पीसीओ श्री सोनवाने, एसडीओ श्री खरे ने भी श्री सारथी के बिदाई कार्यक्रम में उनके कार्यकाल की जमकर सराहना करने हुये कहा कि बहुत सीईओ या अधिकारी के साथ कार्य किये हैं लेकिन उनमें आप अलग हैं। जिन्होने मिलजुलकर कार्य करने पर जोर दिया और कभी किसी को परेशान करने की प्रवृत्ति से कार्य नहीं किया। जनपद पंचायत के अध्यक्ष फुलचंद सहारे ने भी सीईओ श्री सारथी के कार्यकाल की मुक्त कंठ से सराहना की और नवीन स्थान के लिये शुभकामनायें प्रेषित की गई। बता देवें कि सीईओ श्री सारथी के बिदाई देने के लिये उनके परिवार को भी आंमत्रित किया गया था। इस अवसर पर श्री सारथी को जनपद परिवार की ओर से साल श्रीफल के साथ ही गिफ्ट भी प्रदाय किया गया।

प्रशासनिक अधिकारी के पास कई प्रकार के दायित्व होते हैं= गायत्री कुमार सारथी
बिदाई समारोह के कार्यक्रम में सीईओ गायत्री कुमार सारथी ने अपने ओर से किसी तरह से किसी को नुकसान या किसी तरह की परेशान होने के लिये खेद जताते हुये कहा कि उन्होने कभी भी जानबुझकर किसी के साथ अहित करने का प्रयास नहीं किया हैं। चूंकि साधारण मनुष्य अपने जीवन में किसी के अहित नहीं करने को लेकर काम करते हैं। लेकिन प्रशासनिक अधिकारी के पास उसके कई दायितत्व होते हैं। शासन की विविध योजनाओं के क्रियान्वयन की जिम्मेवारी, योजनायें के क्रियान्वयन, शासन के कार्यक्रम को आगे ले जाने,जो लक्ष्य तय किया जाता हैं उसे पूरा करने और जो नियम हैं उसके पालन करने होते हैं। जिसके लिये कई बार दायितत्व का निर्वाह के लिये कुछ कड़े शब्दों या जिम्मेवारी के साथ भूमिका निभाई जाती हैं। ऐसे में किसी को बुरा लगने का सवाल नहीं होना चाहिए। हम सभी शासन व प्रशासन के अधीन व अंग हैं। हमारे ऊपर पंचायत के कार्यो की कई जिम्मेवारी होती हैं। हमारे कारण किसी को परेशान होने नहीं देना चाहिए। इस बिदाई समारोह में जनपद पंचायत बालाघाट अध्यक्ष फूलचंद सहारे , जनपद उपाध्यक्ष शंकर लाल बिसेन, प्रभारी सी ई ओ जे एल खरे, सभापति भुवनेश्वर रजक, जनपद सदस्य कल्पना वैद्य, महेंद्र शरणागत, सहायक लेखा अधिकारी डी आर नगपुरे , पंचायत समन्वय में दिलीप शांडिल, सुरेश श्रीवास्त्री ,राजेश सोनवाने,सचिव संघटन अध्यक्ष मदन धावड़े,रोजगार सहायक संगठन अध्यक्ष बलराम गेवरीकर,सरपंच संघ अध्यक्ष सावन पिछोड़े ,भरवेली पंचायत सरपंच गीता अनिल बिसेन,सहित जनपद के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here