पश्चिम मध्य रेल प्रशासन को रेलवे बोर्ड की ओर से अप्रूवल मिलने के बाद रविवार को जबलपुर चांदा फोर्ट और रीवा इतवारी स्पेशल ट्रेन 21 फरवरी से शुरू होने जा रही है इन दोनों ट्रेन को रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा हरी झंडी दिखाई जाएगी जिसमें एक ट्रेन जबलपुर चांदा पोर्ट स्पेशल का स्टॉपेज बालाघाट दिया गया है।
लेकिन दूसरी ट्रेन का स्टॉपेज ना होने से जिले वासियों को मायूसी हुई है इस ट्रेन के स्टॉपेज को लेकर सांसद ढाल सिंह बिसेन के द्वारा रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा गया है
आपको बताएं कि जबलपुर चांदा पोर्ट स्पेशल जबलपुर से शाम 5:30 बजे रवाना होगी वही रीवा इतवारी स्पेशल ट्रेन भी रीवा से इतवारी के लिए प्रस्थान करेगी नियमित ट्रैन रीवा से 24 फरवरी को शाम 5-20 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 7-25 इतवारी पहुचेगी। यह गाड़ी सोमवार,बुधवार,शनिवार को सप्ताह में 3 दिन रीवा से चलेगी।
उसी तरह यह गाड़ी 25 फरवरी से सप्ताह में 3 दिन मंगलवार,गुरुवार, रविवार नागपुर से चलेगी।
वही इस संदर्भ में चर्चा के दौरान रेलवे स्टेशन प्रबंधक एचएस कुशवाहा ने कहा कि ट्रेनों के संचालन को लेकर अब तक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है और संभवत शाम तक नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा उन्होंने कहा कि इन दोनों ट्रेनों के संचालन को लेकर शाम तक पोर्टल में कोई भी जानकारी नहीं आई थी लेकिन अब जानकारी स्पष्ट हो रही है लेकिन नोटिफिकेशन के बाद ही कुछ कहा जा सकता है