बीते 24 घंटों के दौरान हुई तेज बारिश में रेलवे ट्रेक की गिट्टी बह गई। जबलपुर-कटनी रेल खंड में देवरी और गोसलपुर स्टेशन के बीच हुई इस घटना के चलते ट्रेक के आस-पास की गिट्टी बह गई। इलेक्ट्रिक लाइन का एक पोल भी झुक गया। इस घटना की जानकारी लगते ही रेल प्रशासन ने देवरी से गोसलपुर के बीच डाउन ट्रेक पर आवाजाही रोक दी और सुधार कार्य शुरू कराया। अलसुबह प्रकाश में आई इस घटना के बाद डाउन ट्रेक की अनेक गाड़ियों को अप ट्रेक से रवाना किया गया।
खेतों के किनारे से गिट्टी और मिट्टी बहने की सूचना रेलवे के गैंगमेनों ने दी
देवरी और गोसलपुर के बीच पोल क्रमांक 1015/18 से 1015/23 के बीच खेतों के किनारे से गिट्टी और मिट्टी बहने की सूचना रेलवे के गैंगमेनों ने दी। बताया जाता है कि गोसलपुर से दाे किलाेमीटर पहले जबलपुर की ओर डाउन ट्रेक की यह घटना है। इस घटना में रेलवे का इलेक्ट्रिक पोल उसके बेस के पास की मिट्टी बह जाने की वजह से झुक गया।