जबलपुर संयुक्त संचालक टीम ने उत्कृष्ट विद्यालय का किया निरीक्षण

0

शिक्षा विभाग के आदेशानुसार शासकीय स्कूलों की पढ़ाई, वहां की व्यवस्था, शासन के मापदण्ड के अनुसार बच्चों को सुविधा मिल रही है या नही, बच्चों की पढ़ाई के स्तर को परखने सहित अन्य जानकारी प्राप्त करने स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए जबलपुर संयुक्त संचालक डॉ. आरके स्वर्णकार के द्वारा टीम गठित की गई है जिनके द्वारा बालाघाट जिले के शासकीय स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में २० दिसंबर को संयुक्त संचालक जबलपुर की टीम के द्वारा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालबर्रा, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमोली, ददिया व नेवरगांव ला. का निरीक्षण किया गया। शासकीय उत्कृष्ट उमावि लालबर्रा निरीक्षण में संयुक्त संचालक जबलपुर टीम से पहुंचे निरीक्षण दल प्रदीप बेहरे, संजय परिहार व विनोद मिश्रा के द्वारा स्कूल के लेब, शौचालय, मध्यान्ह भोजन, छात्र-छात्राओं के कोर्स पूर्ण हुए है या नही, पढ़ाई का स्तर, रिकार्ड, अभिलेख, शासन के मापदण्ड के अनुसार स्कूल संचालित हो रहे है या नही सहित अन्य जानकारियां ली गई और छात्र-छात्राओं से पढ़ाई के संबंध में जानकारी लेकर उनकी पढ़ाई के स्तर को परखने का भी प्रयास किया गया। इस निरीक्षण के दौरान प्रयोगशाला कक्ष (लेब) में अव्यवस्था व मध्यान्ह भोजन का चार्ट कही दिखाई नही देने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा गया कि मेनू चार्ट लगाये एवं प्रयोगशाला कक्ष (लेब) में अच्छी व्यवस्था करें ताकि विद्यार्थियों को प्रेक्टिकल के दौरान परेशानी न हो साथ ही आगामी समय में होने वाले बोर्ड परीक्षा की तैयारी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने कहा गया और छात्र-छात्राओं से भी अच्छी पढ़ाई कर अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने की बात कही एवं जो कमियां पाई गई उसे दुर करने प्राचार्य को निर्देशित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here