जब वीरेंद्र सहवाग ने गुस्‍से में बल्‍ला उठाकर ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज को धमकाया था, खूब हुआ था बवाल

0

नई दिल्‍ली: टीम इंडिया के पूर्व विस्‍फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग अपनी आक्रामक बल्‍लेबाजी के लिए जाने जाते थे। अपना दिन होने पर सहवाग किसी भी गेंदबाज के लिए बुरे सपने से कम नहीं थे। उनमें पहली ही गेंद से प्रहार करके विरोधी गेंदबाजों पर हावी होने की अद्भुत क्षमता थी। जहां सहवाग तेजी से रन बनाने पर विश्‍वास रखते थे, वहीं मैदान पर विरोधी टीम के खिलाड़‍ियों से बहुत कम ही भिड़ते थे।

वीरू आक्रामक बल्‍लेबाज होने के साथ शांत व्‍यवहार वाले व्‍यक्ति थे, जो मैदान पर खिलाड़‍ियों के साथ दोस्‍ताना व्‍यवहार निभाने पर विश्‍वास रखते थे। हालांकि, कई ऐसे मौके भी आए जब सहवाग अपना आपा खो बैठे और विरोधी गेंदबाजों या खिलाड़‍ियों से उलझ गए। एक बार सहवाग का बीच मैदान पर ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्‍स पैटिंसन से विवाद हुआ था।

यह घटना 2011 में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले की है। सहवाग ने अपने जोड़ीदार गौतम गंभीर के साथ भारतीय पारी की शुरूआत की थी। सहवाग 16 रन बनाकर खेल रहे थे जब पैटिंसन ने रन दौड़ते समय बल्‍लेबाज का रास्‍ता रोकने की कोशिश की। गेंदबाज ने वीरू को पारी के सातवें ओवर में रन लेने से रोकने के लिए अपने कंधें का इस्‍तेमाल किया।

सहवाग को पैटिंसन का बर्ताव बिलकुल अच्‍छा नहीं लगा। भारतीय बल्‍लेबाज को गुस्‍सा आ गया। सहवाग ने गुस्‍से में बल्‍ला उठाकर पैटिंसन को धमकाया। दोनों खिलाड़‍ियों के बीच काफी जुबानी जंग हुई। इस बीच पीटर‍ सिडल भी आ गए और सहवाग पर हावी होने की कोशिश की। मैदानी अंपायरों ने हस्‍तक्षेप किया और खिलाड़‍ियों को शांत कराकर मैच दोबारा शुरू कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here