जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों ने बीजेपी किसान मोर्चा के नेता और उनकी पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में कुलगाम जिले के बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी को गोली मार दी। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
कुलगाम के रेडवानी निवासी डार सरपंच भी थे। उन्होंने पिछले साल जिला विकास परिषद का चुनाव भी लड़ा था, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा। डार फिलहाल अनंतनाग में किराए के मकान में रह रहे थे।
UK : यूके की हाई कोर्ट ने भगोड़े हीरा व्यवसायी नीरव मोदी को भारत में प्रत्यर्पण किये जाने के खिलाफ अपील करने की अनुमति दे दी है। कोर्ट ने नीरव मोदी को ये अनुमति उसकी मानसिक सेहत के आधार पर दी है। न्यायमूर्ति मार्टिन चेंबरलेन के समक्ष प्रस्तुत नई याचिका पर सुनवाई के दौरान नीरव के वकीलों ने ये दलील दी कि उसकी मानसिक स्थिति को देखते हुए प्रत्यर्पण करना ठीक नहीं होगा, क्योंकि वह आत्मघाती कदम उठा सकता है। नीरव के वकीलों ने विधि विज्ञान मनोचिकित्सक डॉ. एंड्रयू फॉरेस्टर की रिपोर्ट का जिक्र किया। फॉरेस्टर ने 27 अगस्त 2020 की रिपोर्ट में कहा था कि फिलहाल तो नहीं, लेकिन नीरव में आगे आत्महत्या की प्रवृत्ति बढ़ने का खतरा है।
नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी पर पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों के साथ मिलकर 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला करने का आरोप है। यह धोखाधड़ी गारंटी पत्र के जरिए की गई। उस पर भारत में बैंक घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग के तहत दो प्रमुख मामले सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने दर्ज किए हैं। सीबीआई और ईडी के अनुरोध पर ब्रिटेन से उसका प्रत्यर्पण अगस्त, 2018 में मांगा गया था।
Punjab : पंजाब पुलिस ने अमृतसर के एक गांव से टिफिन बॉक्स बम बरामद किया है। इसमें 2 से 3 किलो तक RDX भरा हुआ था। जिस बैग में टिफिन था, उसमें कुछ और विस्फोटक सामग्री मिली है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। खुफिया सूत्रों ने पहले ही चेतावनी दी थी कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आतंकियों की बड़ी कार्रवाई या बड़े धमाके को अंजाम दे सकते हैं। ऐसे में इस बम का मिलना बड़ी योजना की ओर संकेत देता है।
Jammu Kashmir: इससे पहले आज जम्मू के पुंछ सेक्टर में बीएसएफ ने बड़ी मात्रा में गोला-बारुद और हथियार बरामद किये। राष्ट्रीय रायफल्स और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के सहयोग से BSF ने सांगड के जंगलों में सर्च अभियान चलाया और हथियार बरामद किये। बीएसएफ जम्मू के पीआरओ ने एक बयान में इस बात की जानकारी दी। जब्त किए गए हथियारों और गोलाबारूद में दो एके-47 राइफल, चार एके-47 मैगजीन, एक चीनी पिस्तौल और 10 पिस्टल मैगजीन शामिल हैं।
.jpg)