जय स्तम्भ पर पुलिस स्मृति दिवस का हुआ आयोजन

0

वारासिवनी(पदमेश न्यूज)। नगर के जयस्तंभ चौक पर 20 अक्टूबर को पुलिस थाना वारासिवनी के तत्वावधान में पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अभिषेक चौधरी थाना प्रभारी बिभेन्द्रू व्यंकट टांडिया एवं पुलिस अधिकारी गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। जिसमें सभी लोग नगर के जयस्तंभ चौक पर एकत्रित हुए जहां पर पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद पुलिस अधिकारी कर्मचारी को याद किया गया। जहाँ जय स्तंभ चौक पर मामबत्तियां प्रज्वलित कर लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। एसडीओपी अभिषेक चौधरी ने पद्मेश से चर्चा में बताया कि 21 अक्टूबर को पूरे देश में पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। विशेषकर 21 अक्टूबर 1959 को चीनी सेना के द्वारा घात लगाकर पुलिस के 10 जवानों को शहीद कर दिया गया था। ऐसे में देशभक्ति जनसेवा को ध्यान में रखते हुए यह स्मृति दिवस मनाया जाता है। किसी कड़ी में गणमान्य नागरिक और पुलिस परिवार की उपस्थिति में शहीद पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here