जर्जर हो चुके पुराने जनपद कार्यालय भवन, हादसों को दे रहा आमंत्रण

0

नगर मुख्यालय के तहसील कार्यालय पहुंच मार्ग स्थित पुराने जनपद पंचायत कार्यालय का भवन जर्जर हो चुका है परन्तु अब तक प्रशासन के द्वारा भवन को डिस्मेंटल नही किया गया है जिसके कारण भवन खण्डहर में तब्दील होने लगा है जो किसी भी समय क्षतिग्रस्त हो सकता है जिससे बड़ी दुर्घटना घटित होने की संभावना बनी हुई है। साथ ही पुराने जनपद पंचायत कार्यालय में कुछ सामग्री भी रखी हुई है वह भी खराब हो सकती है। जबकि इस जर्जर हो चुके भवन के समीप में आजीविका मिशन का कार्यालय, आधार केंद्र संचालित हो रहे हैं जहां पर प्रतिदिन क्षेत्रीयजन आधार कार्ड बनाने, सुधारे के काम से एवं आजीविका मिशन में महिलाएं स्वसहायता समूह से संबंधित काम करवाने के लिए पहुंचती है परन्तु भवन खराब होने के साथ ही झाडिय़ा भी उग चुकी है। जिसके कारण जहरीले जीव जंतु भी पनप रहे है जिसका खतरा बना हुआ है। साथ ही हेंडपंप के आसपास की साफ-सफाई नही होने से दुर-दराज से आधार कार्ड बनाने, आजीविका मिशन कार्यालय में स्वसहायता समूह से जुड़ी महिलाएं किसी काम से आते है तो उन्हे पानी पीने के लिए भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही भवन की जर्जर स्थिति को देखते हुए भवन किसी भी समय जमींदोज हो सकता है जिससे बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है और उक्त जर्जर भवन दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है। जागरूक नागरिक व स्थानीयजनों ने शासन-प्रशासन से जल्द पुराने जनपद पंचायत भवन के कार्यालय को जल्द डिस्मेंटल करवाने की मांग की है।

अनुपयोगी हो चुका है जर्जर भवन

आपकों बता दें कि शासन के द्वारा लाखों रूपयों की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालबर्रा के पीछे, आदिवासी बिरसा मुंडा सामुदायिक भवन के सामने नया जनपद कार्यालय का निर्माण किया गया है जहां पर जनपद कार्यालय का संचालन किया जा रहा है। वहीं नवीन पंचायत पंचायत का कार्यालय बन जाने के बाद से पुराने जनपद पंचायत का भवन अनुपयोगी पड़ी हुई है जो खण्डहर की तरह आज भी परिसर में ही खड़ी है जो हादसे को आमंत्रण दे रहा है। यदि समय रहते इस भवन को डिस्मेंटल नहीं किया गया तो कभी भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है क्योंकि नवीन जनपद पंचायत कार्यालय का भवन बन जाने के बाद से पुराने भवन का किसी प्रकार का मरम्मत कार्य नही होने से भवन जर्जर हो चुका है। साथ ही पुराने जनपद पंचायत कार्यालय के भवन में जनपद के पुराने कुछ दस्तावेज व फर्नीचर भी रखे हुए है परन्तु देख-रेख एवं मरम्मत कार्य नही होने के कारण खराब होने लगे है। साथ ही बारिश होने पर पानी भी टपक रहा है और भवन की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि वह किसी भी समय क्षतिग्रस्त होकर गिर सकता है जिससे बड़ी दुर्घटना घटित होने की संभावना बनी हुई है। प्रशासन को इस जर्जर भवन को गंभीरता से लेते हुए डिस्मेंटल कर देना चाहिए, लेकिन प्रशासन इस पर गंभीर नहीं दिख रहा है। साथ ही प्रशासन की इस सुस्त कार्य प्रणाली और लापरवाही के चलते कभी भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है क्योंकि यह भवन जर्जर होने के साथ ही अनुपयोगी भी हो गया है जिसका उपयोग नहीं हो सकता है, भवन को जल्द डिस्मेंटल करना चाहिए। वहीं जर्जर हो चुके भवन के समीप ही आजीविका मिशन का कार्यालय एवं आधार केन्द्र संचालित किया जा रहा है जहां रोजाना क्षेत्रीयजन आधार कार्ड बनाने, सुधारने एवं आजीविका मिशन कार्यालय में समूह की महिलाए अपने काम से आते है और समय पर काम नही होने के कारण वे जर्जर हो चुके भवन के समीप खड़े एवं बैठकर इंतजार करते रहते है। साथ ही भवन के आसपास बड़ी-बड़ी झाडिय़ा भी उग चुके है जिनमें जहरीले जीव जंतु के छुपे रहने का डर बना रहता है जो आधार केंद्र, आजीविका मिशन कार्यालय में घुसकर लोगों को नुकसान पहुंचा सकते है। वहीं लंबे समय से स्थानीयजनों के द्वारा जर्जर पुराने जनपद पंचायत कार्यालय के भवन को डिस्मेंटल करने की मांग की जा रही है परन्तु प्रशासन के द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे ऐसा लगता है कि प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here