मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने बताया कि बालाघाट नगरपालिका सहित जिले के तीन अन्य नगर निकाय के चुनाव संपन्न हुये। 13 जुलाई को 3 नगरीय निकाय के लिए मतदान हुआ, मतदान होने तक बारिश नहीं होने के कारण मतदान का प्रतिशत संतोषजनक रहा। मतदाताओं का रुझान हर प्रत्याशी और वोटर पर उनकी उपस्थिति थी वह इस बात को प्रमाणित करता है लोगों में चुनाव को लेकर भारी उत्साह है। लोग कहते थे काम नहीं हुए तो बहिष्कार होगा, जहां तक लोगों के नाराजगी व्यक्त करने की बात है तो यह सामान्य प्रक्रिया है हमारे मतदाता का अधिकार है इसके बावजूद सभी ने मतदान का उपयोग किया। चुनाव का नतीजा 20 जुलाई को आयेगा मुझे विश्वास है रंगलानी जी एवं धुवारे जी के कार्यकाल के दौरान हमारे 19 – 19 पार्षद आये थे, साथ ही हमें निर्दलीय पार्षदों का भी समर्थन रहा। दोनों अध्यक्षों ने बिना भेदभाव के विकास कार्य किए कहीं भी कोई पक्षपात नहीं किया गया। कोरोना के समय काफी कार्य प्रभावित रहा है उसको पटरी पर लाने पिछले दिनों विकास कार्यों का रो?मैप बनाकर कार्यों को गति देने का प्रयास किया गया, कुछ दिन बाद जयस्तम्भ चौक से गर्राटोल नाका तक डिवाइडर रोड का निर्माण करने जा रहे हैं गौरव पथ का निर्माण होगा। सेन चौक से मोक्षधाम तक सड़क का काम पूरा हो गया है डेंजर रोड बाईपास का काम पूर्ण हो चुका पुलियो का काम चल रहा है।
बालाघाट जागपुर उच्च स्तरीय पुलिया निर्माण के लिए जल्द जारी करेंगे टेंडर कार्यवाही
श्री बिसेन ने बताया कि हमने जो प्रस्ताव काफी दिनों से लिए थे। बालाघाट – जागपुर का पुलिया उसमें श्रेय कोई भी ले उसके लिए हमें कोई आपत्ति नहीं। सबको पता है यह हमारी प्राथमिकता में था, उस समय कुम्हारी का पुलिया स्वीकृत कराया इसको बजट नहीं दे सके थे। रेगुलर बजट में इसको जोड़कर हमें लगता है एक-दो दिन में वित्तीय अनुमोदन हो जाएगा। उसके बाद बालाघाट-जागपुर के बीच उच्च स्तरीय पुलिया बनेगा, इसके टेंडर की कार्यवाही जल्दी जारी करेंगे। हम यह नहीं कहते भटेरा और गर्रा रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाएंगे, जैसे-जैसे बजट आएगा निर्माण कार्य होंगे। अभी गोंदिया-सरेखा मार्ग पर स्थित ओवरब्रिज प्राथमिकता में है इस ओवरब्रिज के लिए वित्तीय प्रबंध हो गया है, इसी सप्ताह आचार संहिता हटते ही टेंडर लगाएंगे और निर्माण कार्य चालू हो जाएगा।
राष्ट्रीय राज मार्ग का निर्माण प्राथ मिकता में
विधायक गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि हनुमान चौक से रेलवे स्टेशन तक डिवाइडर रोड बनाने जा रहे हैं बरसात हटते ही सीसी रोड का निर्माण कार्य शुरू होगा। वही वार्ड नंबर 32 में पवार मंगल भवन से बंदरझिरिया चौक तक रोड को जोडऩे का कार्य 101 करोड़ 55 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। आने वाले समय में बालाघाट शहर को आदर्श नगर बनाना चाहते हैं। हमारा मूल काम बालाघाट में राष्ट्रीय राजमार्ग को लाना है, सिवनी से बालाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग प्राथमिकता में है इसका बायपास लवादा के पास से जो लैंडेझरी के ऊपर से होते हुए गर्रा गांव को बचाते हुए सरकारी जमीन में से पहुंचाएंगे। यह बायपास सीधे मिताली नर्सिंग होम जाएगा ताकि ट्रॉफिक सीधे गोंदिया निकल जाए। इस तरह से बालाघाट के लोगों की संपत्ति का बगैर नुकसान कराये एनएच बनाना है।
अमृत टू से होगा हनुमान चौक की समस्या का समाधान
श्री बिसेन ने हनुमान चौक में होने वाले जलभराव को लेकर कहा कि हनुमान चौक के लोगों ने सीड़ी बनाने कहा था सीड़ी बना दिए हैं। 132 करोड का अमृत 2 में पानी की निकासी के लिए अंडर ग्राउंड बनाकर समस्या का समाधान किया जाएगा। जहां तक बालाघाट नगर में कम वोटिंग होने की बात है तो बहुत से मतदाता शहर में भी नाम रखते हैं और गांव में भी नाम रखते हैं सबके नाम यहां है लेकिन उन्होंने गांव में वोट दे दिए। अधिकांश लोग सर्विस में तथा पढ़ाई के लिए बाहर है यह बड़ा कारण है, वोटर लिस्ट में एक व्यक्ति का नाम दो जगह दिखा रहा है इससे भी वोटिंग एक दो प्रतिशत कम होता है।
बालाघाट जिले की सारी छोटी बड़ी ख़बरें आप हमारे सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म YOUTUBE FACEBOOK INSTAGRAM TWITTER और WHATSAPP GROUP के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते है हमारे साथ जुड़ने के लिए 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
Follow us on youtube : https://www.youtube.com/channel/UCYJ_QqdBu2Kz4lKkQol3R9Q
Follow us on facebook : https://www.facebook.com/padmeshmedia…
Follow us on instagram : https://www.instagram.com/padmeshmedia/
Follow us on twitter : https://twitter.com/NewsPadmesh
Join our whatsapp group पद्मेश न्यूज़ बालाघाट खबर https://chat.whatsapp.com/INnKnGKxxiiAWJzQyxdFaY
Join our telegram group PADMESH 24X7 HD BALAGHAT NEWS : https://t.me/padmesh24X7balaghat
ReplyForward |