टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबरें खूब जोर पकड़ रही थीं। लेकिन इसे लेकर एक्ट्रेस की तरफ से कोई भी स्टेटमेंट नहीं दिया गया। अब आखिरकार रुबीना ने अपनी प्रेग्नेंसी पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने खुद ही एक फोटो शेयर कर इस गुड न्यूज को कंफर्म कर दिया है। रुबीना ने पति अभिनव शुक्ला के साथ एक शाॅर्ट पर समंदर के बीच पोज देते हुए अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर तस्वीर शेयर की है। इस फोटो को शेयर करने के साथ ही रुबीना ने प्यारा-सा कैप्शन भी लिखा है।