बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है। इसी बीच किंग खान अपनी अपकमिंग फिल्म जवान की शूटिंग करने चेन्नई पहुंच गए हैं। जहां वह एक्ट्रेस नयनतारा से मिलने उनके घर भी पहुंचे, जिसका एक वीडियो सामने आया है।
एक साथ दिखे नयनतारा- किंग खान
इस वीडियो में शाहरुख नयनतारा के घर के बाहर दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वह ब्लैक आउटफिट में नजर आए। वीडियो में उनके साथ नयनतारा भी दिखाई दे रही हैं। शाहरुख गाड़ी का दरवाजा खोलते हैं और नयनतारा से मिलते हैं। इसके बाद शाहरुख ने जाते-जाते नयनतारा को किस भी किया। एक्ट्रेस के घर के बाहर शाहरुख को देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।
जवान की शूटिंग हुई शुरू
एटली द्वारा निर्देशित फिल्म जवान में नयनतारा और शाहरुख खान एक साथ नजर आएंगे। फिल्म में इनके अलावा साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण और सान्या मल्होत्रा भी अहम किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म की बात करें तो ‘जवान’ 2 जून 2023 को रिलीज होगी।