जवाहर नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा संपन्न

0

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा छठवीं चयन परीक्षा का 29 अप्रैल को आयोजन किया गया। इस दौरान नगर में 3 परीक्षा केंद्र बनाये गये जहां पर 937 कुल दर्ज परीक्षार्थियों में से 833 परीक्षार्थियों ने पेपर हल किया वही 104 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस दौरान तीनों केंद्रों में शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न की गई। विदित हो कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छठवीं में प्रवेश लेने के लिए चयन परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें पूरे जिले में 10,000 से अधिक छात्र छात्राओं के द्वारा पंजीयन कराया गया था जिसकी परीक्षा के लिए जिले के विभिन्न विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इसी तरह नगर में सीएम राइस टिहलीबाई शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कैरियर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कमला नेहरू शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। जिसमें सीएम राइस टिहलीबाई शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैं कुल 336 परीक्षार्थी दर्ज थे जिसमें से 294 परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र में उपस्थिति दर्ज कराकर पेपर हल किया 42 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार कैरियर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैं कुल 289 परीक्षार्थी दर्ज थे इसमें से 258 परीक्षार्थियों ने पेपर हल किया 31 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वही कमला नेहरू शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैं कुल 312 परीक्षार्थी दर्ज थे जिसमें से 281 परीक्षार्थियों ने पेपर हल किया 31 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार से तीनों विद्यालयों में कुल 937 कुल दर्ज परीक्षार्थियों में 833 परीक्षार्थियों ने पेपर हल किया 104 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। यह परीक्षा तीनों परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न की गई जो सुबह 11:30 प्रारंभ हुई 1:30 इसका समापन किया गया। इस दौरान अपने बच्चे को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में पेपर दिलवाने पहुंचे पालक विद्यालय के सामने आशा भरी नजरों से खड़े नजर आये। पद्मेश से चर्चा में कमला नेहरू प्राचार्य मनोज जैन ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा छठवीं चयन परीक्षा का आयोजन विद्यालय में किया गया है जिसके लिए नगर में 3 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। जहां पर 900 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। इसी कड़ी में उनके विद्यालय में 312 परीक्षार्थी दर्ज है जिसमें से 281 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here