जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा छठवीं चयन परीक्षा 20 जनवरी को प्रतिवर्षण अनुसार इस वर्ष भी आयोजन की गयी। यह परीक्षा जिला स्तर पर 42 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई जिसमें पंजीकृत 12574 परीक्षार्थियों में से 11131 परीक्षार्थियों ने उपस्थित होकर नवोदय चयन परीक्षा कक्षा छठवीं का प्रश्न पत्र हल किया। यह परीक्षा सुबह 10:30 से 1:30 तक संपन्न हुई इस दौरान अपने-अपने बालकों को लेकर पहुंचे पालकगण विद्यालयों के सामने पेपर छुटने की रहा देखते रहे। यह परीक्षा जिले के समस्त केंद्रों में शांतिपूर्वक संपन्न की गई इस दौरान प्रत्येक परीक्षा केंद्रों में उड़ानदस्ते के रूप में अधिकारियों के द्वारा परीक्षा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का भी जायज है लिया गया।
10 विकासखंड के परीक्षा केंद्र की यह रही स्थिति
बालाघाट जिले अंतर्गत 10 विकासखंड में 42 परीक्षा केंद्रों में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें बैहर विकासखंड के तीन परीक्षा केंद्रों में दर्ज 933 में 702 परीक्षार्थी उपस्थित 221 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार बालाघाट विकासखंड के पांच परीक्षा केंद्रों में दर्ज 1615 में 1265 परीक्षार्थी उपस्थित 350 अनुपस्थित रहे, बिरसा विकासखंड के चार परीक्षा केंद्रों में दर्ज 1277 में 1146 परीक्षार्थी उपस्थित 131 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, कटंगी विकासखंड के पांच परीक्षा केंद्रों में दर्ज 1591 में 1462 परीक्षार्थी उपस्थित 129 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, खैरलांजी विकासखंड के तीन परीक्षा केंद्रों में दर्ज 769 में 716 परीक्षार्थी उपस्थित 53 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, किरनापुर विकासखंड के पांच परीक्षा केंद्रों में दर्ज 1506 में 1449 परीक्षार्थी उपस्थित 57 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, लालबर्रा विकासखंड के पांच परीक्षा केंद्रों में दर्ज 1419 में 1336 परीक्षार्थी उपस्थित 83 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, लांजी विकासखंड के पांच परीक्षा केंद्रों में दर्ज 1433 में 1345 परीक्षार्थी उपस्थित 88 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, परसवाड़ा विकासखंड के तीन परीक्षा केंद्रों में दर्ज 948 परीक्षार्थियों में से 750 परीक्षार्थी उपस्थित 198 अनुपस्थित रहे, वही वारासिवनी विकासखंड के चार परीक्षा केंद्रों में दर्ज 1083 में 960 परीक्षार्थी उपस्थित 123 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार जिले में कुल दर्ज 12574 परीक्षार्थियों में से 11131 परीक्षार्थी उपस्थित 1443 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
80 छात्र छात्राओं का परीक्षा में होगा चयन
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का आयोजन कक्षा छठवीं की बैच तैयार करना है। जिसके लिए कक्षा पांचवी में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए यह परीक्षा आयोजित कराई जाती है ताकि उसमें समस्त प्रतिभावान छात्र-छात्राएं शामिल होकर अच्छे अंक हासिल कर परीक्षा में चयनित हो सके और उन्हें जवाहर नवोदय विद्यालय में शिक्षा अध्ययन करने का मौका मिले। ऐसे में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 12574 दर्ज परीक्षार्थियों में 11131 परीक्षार्थियों ने पेपर हल किया है जिसमें से मात्र 80 परीक्षार्थियों का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन होना है।
उड़ानदस्ते ने स्कूलों का किया निरीक्षण
देश की प्रतिष्ठित संस्था जवाहर नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा तो शांतिपूर्वक संपन्न कराने एवं परीक्षा का निरीक्षण करने के लिए जिला स्तर पर उड़न दस्ता दल गठित किया गया था। जिसके द्वारा जिले के 10 विकासखंड अंतर्गत बनाए गए 42 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। यह दल जवाहर नवोदय प्राचार्या पूनम राज शर्मा सहित अन्य अधिकारियों का संयुक्त दल बनाया गया जिन्होंने परीक्षा प्रारंभ से संपन्न होने तक समस्त केंद्रों का निरीक्षण किया। सभी केंद्रों में संतोषजनक स्थिति बनी रही और यह परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
शांतिपूर्वक परीक्षा का हुआ आयोजन – बीआर पटले
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा प्रभारी बीआर पटले ने पदमेंश से चर्चा में बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा छठवीं के लिए आयोजित की गई थी। यह परीक्षा बालाघाट जिले के 10 विकासखंड के 42 केंद्रों में आयोजित की गई इसमें कुल दर्ज 12574 में से 11131 परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्रों में उपस्थित होकर पेपर हल किया। यह परीक्षा सुबह 10:30 बजे रिपोर्टिंग टाइमिंग के साथ प्रारंभ हुई जिसमें समस्त प्रक्रिया के उपरांत परीक्षार्थियों के द्वारा पेपर हल किया गया जो 1:30 बजे तक चली। इस दौरान समस्त केंद्रों और विकासखंड में शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न करवाई गई।