पिछले दिनों केंद्र सरकार द्वारा किए गए सांख्यिकी जनगणना के ऐलान के बाद से ही बालाघाट सहित संपूर्ण मध्य प्रदेश व देश में सांख्यिकी जनगणना के साथ-साथ जातिगत जनगणना की भी मांग उठ रही है। जहां जाति का जनगणना की हुंकार भर चुके विभिन्न संगठनों ने एसटी-एससी ओबीसी वर्ग की संयुक्त बैठक बुलाकर अपनी इस मांग को लेकर आरपार की लड़ाई लड़ने के लिए आंदोलन किए जाने का मन बनाया है।जिसको लेकर गुरुवार को नगर के सर्किट हाउस में विभिन्न समाज व संगठनों के पदाधिकारी ने सँयुक्त पत्रकार वार्ता का आयोजन कर आगामी रणनीति की जानकारी दी है। जहां उन्होंने एसटी ,एससी ,ओबीसी वर्ग को उनका हक अधिकार दिलाने,शासकीय नौकरी, शिक्षा, राजनीति, पदोन्नति सहित विभिन्न क्षेत्रों में 52% आरक्षण की मांग को लेकर 29 सितंबर को भटेरा रोड स्थित एक होटल में बैठक का आयोजन कर आंदोलन की रणनीति बनाने का निर्णय लिया है। आयोजित पत्रकार वार्ता में पदाधिकारी द्वारा बताया गया की 29 तारीख को आयोजित इस बैठक में एससी एसटी ओबीसी वर्ग के लोगों को जातिगत आरक्षण क्यों जरूरी है और जातिगत आरक्षण से उन्हें क्या फायदे मिलेंगे इसकी जानकारी दी जाएगी, तो वही जातिगत जनगणना की मांग को लेकर किए जाने वाले आंदोलन व संघर्ष का ऐलान करते हुए ठोस रणनीति बनाई जाएगी। जिन्होंने 29 सितंबर को भटेरा रोड स्थित होटल में आयोजित इस बैठक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील एसटी एससी ओबीसी सहित अन्य वर्गों से की है।