लालबर्रा मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत अमोली से मरारीटोला ददिया पहुंच मार्ग की मरम्मत नहीं होने से वर्तमान में सड़क की हालत दयनीय स्थिति में पहुंच गई है। जिससे ग्रामीणजनों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बताये कि ग्रामीणजनों को सुलभ आवागमन की दृष्टि से वर्ष २०१७ में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग क्रमांक २ बालाघाट द्वारा ठेकेदार के माध्यम से ५३.६० लाख रूपये की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत बनाया गया अमोली-मरारीटोला ददिया पहुंच मार्ग की हालत मरम्मत के अभाव में खराब हो गई है।
आलम यह है कि सड़क के बीच में कई स्थानों पर गड्ढे निर्मित हो गये है जिसमें बारिश का पानी जमा हो जाता है और कई जगहों पर मार्ग के दोनों ओर बेशरम व लालटेन की झाडिय़ां उग गई है जो धीरे-धीरे मार्ग को अपनी चपेट में ले रही है जिसकी वजह से मार्ग संकरा हो गया है ऐसी स्थिति में बैलगाड़ी व ट्रेक्टर ले जाना मुश्किल हो रहा है।