क्रिकेट की दुनिया में जिस वेस्टइंडीज का सिक्का चलता था, इसके खिलाड़ियों को देख विरोधी थर-थर कांपते थे, आज वे वेस्टइंडीज की टीम विश्व कप क्वालिफिकेशन से बाहर हो गई।जिम्बाव्वे में खेले गए क्वालिफायर मुकाबले में स्कॉटलैंड ने बड़ा उलटफेर कर दिया। स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज इस साल के आखिरी में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप से बाहर हो गया।
वेस्टइंडीज का यह प्रदर्शन दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स के लिए दिल तोड़ने वाला रहा। एक समय था जब क्लाइव लॉयड, गॉर्डन ग्रीनिज, मैलकम मार्शल, गैरी सोबर्स, विव रिचर्ड्स के नाम पर विरोधी कांपते थे।जब क्रिकेट की दुनिया में विश्व कप की शुरुआत हुई, तब इस टीम की कोई बराबरी नहीं थी। 1975 और 1979 में इस टीम ने एकतरफा जीत दर्ज की। 1983 के विश्व कप में कपिल देव की कप्तानी ने इस टीम को पहली बार धूल चटाई।
1983 की हार के बाद से वेस्टइंडीज में कभी भी वर्ल्ड चैंपियन वाला रुतबा नजर नहीं आया। 1996 का वर्ल्ड कप छोड़ दें, तो भी यह टीम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई। इस बार तो क्रिकेट इतिहास में पहली बार वेस्टइंडीज विश्व कप नहीं खेल पाएगी।