जानिये Jio के किस प्लान में मिलेगा 1000 GB से अधिक डेटा, साथ में फ्री कॉलिंग की सुविधा

0

Jio Offers : रिलायंस जियो (Reliance Jio) के ग्राहकों की संख्या यूं ही नहीं बढ़ रही। इसके पीछे उनकी मार्केटिंग पॉलिसी के साथ-साथ अपने कस्टमर्स को दिये जाने ऐसे ऑफर्स भी हैं, जो नये ग्राहकों को भी अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। कंपनी हमेशा कुछ दिनों के अंतर पर अलग-अलग सेगमेंट के ग्राहकों को टारगेट कर नये प्लान ऑफर करती रहती है। ऐसे ही एक प्लान के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। अगर आप कोई ऐसा प्लान चाहते हैं जिसमें आपको हर महीने रिचार्ज न कराना पड़े और एक ही बार में साल भर के लिए निश्चिंत हो जाएं, तो जिओ ने ऐसे ही लोगों के लिए एक शानदार प्लान लॉन्च किया है।

Jio ने 365 दिन की वैलिडिटी के साथ एक प्लान शुरु किया है, जिसकी कीमत 3,499 रुपये है। यानी अगर आप एक बार इस प्लान का रिचार्ज करवा लेते हैं तो आपको पूरे साल तक कोई रिचार्ज नहीं करवाना पड़ेगा। इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 1,000 GB से अधिक हाई-स्पीड डेटा मिलता है। इस प्लान में हर दिन 3 GB डेटा ऑफर किया जाता है, यानी टोटल 1,095 GB डेटा। इसमें डाटा के अलावा कई तरह के बेनिफिट्स भी मिलेंगे। जैसे इस प्लान में किसी भी अन्य नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा हर दिन 100 फ्री SMS की भी सुविधा मिलती है। वहीं, Jio ऐप्स का फ्री एक्सेस दिया जा रहा है।

Jio का 1299 रुपये का प्लान

अगर आप करीब 11 महीने के लिए थोड़ी कम कीमत का प्लान लेना चाहते हैं, तो Reliance Jio का 1,299 रुपये वाला प्लान भी है, जिसमें 24 GB डेटा मिलता है। इसमें भी 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। अगर मंथली रिचार्ज के तौर पर देखें तो एक तरह से आपका हर महीने 118 रुपये का खर्च आएगा। हाई स्पीड डेटा खत्म होने के बाद मोबाइल डेटा 64kbps की स्पीड से चलता है। इसमें भी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। साथ ही 3600 SMS मिलेंगे यानी हर महीने 300 SMS मुफ्त कर सकते हैं। इस प्लान के साथ भी jio ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here