माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के द्वारा २५ मई को कक्षा १० वीं, १२ वीं बोर्ड कक्षाओं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है और परीक्षा परिणाम आने के बाद अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राएं खुश है तो जिनके कम अंक आये है वे मायुस है। वहीं जो अनुत्तीर्ण हो चुके है उनके लिए रूक जाना नही योजना के तहत उत्तीर्ण होने के लिए एक अवसर प्रदान किया गया है। नगर मुख्यालय से लगभग ८ किमी. दूर ग्राम पंचायत जाम स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का कक्षा १० वीं, १२ वीं का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा है जिसमें कक्षा १० वीं की छात्रा ज्योति राजुरकर ने ५०० में से ४६४ अंक प्राप्त की एवं कक्षा १२ वीं में जीव विज्ञान संकाय की छात्रा सुरवी बिसेन ने ५०० में से ४४६ अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल एवं अपने माता-पिता का नाम गौरवांवित किया है। शुक्रवार को विद्यालय प्रबंधन के द्वारा कक्षा १० वीं, १२ वीं में विद्यालय में टाप करने वाले छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। वहीं कक्षा १० वीं उत्तीर्ण छात्रा ज्योति राजुरकर ने बताया कि कक्षा ११ वीं में आर्ट विषय लेकर आगे की पढ़ाई कर आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है। कक्षा १२ वीं उत्तीर्ण छात्रा सुरवी बिसेन ने बताया कि एमबीबीएस की पढ़ाई कर डॉक्टर बनाना है। स्कूल के प्राचार्य एलआर रंगारे एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कक्षा १० वीं एवं १२ वीं में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।