जाम में कार चालक ने मंडई में दुकान लगाकर बैठे व्यक्तियों को मारी टक्कर

0

लालबर्रा मुख्यालय से १२ किमी. दूर ग्राम पंचायत जाम के बाजार चौक में १५ नवंबर को ग्यारस मंडई थी और आसपास के ग्रामीणों ने मंडई में रोड़ किनारे दुकानें लगाये थे।

इसी दौरान जबलपुर के कार चालक नशे की हालत में तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मंडई में दुकान लगाये दुकानों को टक्कर मार दी , उसके बाद कार अनियंत्रित होकर नाली में घुस गई।

इस दुर्घटना में संतोष मोहबे का पैर टूटा चुका है एवं शरीर में अंदुरूनी व ४-५ लोगों को मामूली चोटे आई है और ६-७ मोटरसाइकिल व साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई।

दुर्घटना घटित होने के बाद मंडई में उपस्थित भीड़ व दुकानदारों ने कार चालक की जमकर पिटाई भी कर दी गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जाम में ग्यारस मंडई १५ नवंबर को भरी थी और कार चालक जो जबलपुर के आसपास का निवासी बताया जा रहा है वहां किसी को किराये में छोडऩे बहेगांव जाम आया था जहां छोडऩे के बाद पैमेंट लेकर जाम की ओर आ रहा था तभी उसने रोड़ से कुछ दुरी में मंडई में दुकान लगाकर सामग्री बेचने वाले लोगों को अपनी कार की चपेट में लेते हुए 6 दुकानों को टक्कर मारते हुए कार नाली में चले गई जिसके बाद ग्रामीणजनों का आक्रोश बढ़ गया और चालक की जमकर पिटाई भी कर दी।

जिसके बाद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि देवराज ठकरेले सहित अन्य लोगों ने बीच बचाव कर उक्त युवक को पंचायत भवन के अंदर बंद कर पुलिस को घटना की सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस जाम पहुंची और चालक को थाना लाया गया और चालक के खिलाफ पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

जाम में घटित हुई दुर्घटना अगर शाम ४ बजे के लगभग होती तो बहुत बड़ा हादसा घटित हो सकता था क्योंकि मंडई में भीड़ बढ़ जाती साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि कार चालक नशे की हालत में था।

दूरभाष पर चर्चा में थाना प्रभारी अमित भावसार ने बताया कि जाम में कार की टक्कर से ४-५ लोग घायल हुए है, कार चालक को पकड़कर ला लिया गया है जिसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here