जाम-हादसों का डेंजर पॉइंट बन रहा ये मार्ग

0

वैसे तो बालाघाट शहर की ज्यादातर सड़कें या अतिक्रमण का शिकार हैं या फिर पार्किंग जोन के अभाव से ग्रसित है, जहां पैदल गुजरना भी किसी चुनौती से कम नहीं होता। कालीपुतली चौक के पास बनी चौपाटी और उसके सामने की रोड में बढ़ता यातायात इस चुनौती को और मुश्किल कर रहा है। दरअसल, कालीपुतली चौक से जयस्तंभ तक जाने वाले मार्ग पर लोग सड़क के किनारे नहीं बल्कि सड़क पर ही अपने वाहन खड़े कर रहे हैं, जो इन दिनों जाम और हादसों का कारण बन रहा है। इससे हमेशा लोगों के बीच विवाद की स्थिति बन रही है।

आपको बता दें कि कालीपुतली के पास दो साल पहले बनी चौपाटी में प्रवेश के लिए पहले एक ही गेट था। बाद में लोगों की सहूलियत के लिए एक और गेट बनाया गया। अब चौपाटी की दीवार के सामने दो और चार पहिया वाहन इस कदर खड़े किए जा रहे हैं, जिससे इस मार्ग का ट्रैफिक बाधित हो रहा है। चौपाटी आने या आसपास की दुकान जाने वाले लोग अपने वाहनों को बेहतरीबी से सड़क के ऊपर ही खड़ा कर रहे हैं। इस ओर न नगर पालिका ध्यान दे रही है और न ही यातायात पुलिस लोगों को समझाइश दे रही है। शुक्रवार को नगर पालिका की कचरा गाड़ी और जेसीबी मशीन सड़क पर इस कदर खड़ी कर दी गई, जिससे आसपास से गुजरने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं होटलों या चाय दुकानों में पानी के जार लाने वाले टेम्पो भी सड़क किनारे नहीं बल्कि सड़क के ऊपर खड़े किए जाते हैं करीब चार दिन पहले चौपाटी के गेट के सामने एक चार पहिया वाहन चालक और मोटरसाइकिल सवार की भिड़ंत हो गई थी, जिससे काफी देर तक विवाद की स्थिति बनी रही। इस तरह के नजारे आए दिन इस मार्ग पर देखने को मिल रहे हैं। वहीं, इस संबंध में यातायात थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव ने बताया कि समय-समय पर पुलिस की गाड़ी ऐसे मार्गांे पर निगरानी रखती है, जहां यातायात का दबाव ज्यादा है। कालीपुतली चौक के पास वाहनों की पार्किंग को लेकर जल्द उपाय किए जाएंगे ताकि इस मार्ग में जाम या विवाद की स्थिति न बने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here