जायडस कैडिला ने प्रस्‍तावित की कोरोना वैक्‍सीन की कीमत, आपात इस्‍तेमाल को मिल चुकी है मंजूरी

0

यदि सब कुछ ठीक रहा तो देश को जल्‍द ही एक और वैक्‍सीन रियायती दामों पर मिल सकती है। जायडस कैडिला की वैक्‍सीन की कीमत को लेकर सरकार से बात चल रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के साथ बैठक के बाद कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने रविवार कहा कि बच्चों के लिए कोरोना टीके के लिए जायडस कैडिला के साथ वर्तमान में चल रही चर्चा के अंतिम दौर से केंद्र को सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि भारत बायोटेक की ओर से विकसित नाक से दिए जाने वाले टीके का दूसरा परीक्षण पूरा हो चुका है और तीसरा ट्रायल नवंबर-दिसंबर तक होने की उम्मीद है। इस बैठक के दौरान भारत बायोटेक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कृष्णा एल्ला भी मौजूद थे।

दुनिया की पहली डीएनए आधारित कोरोना रोधी वैक्सीन

सरकार ने गुरुवार को कहा था कि दुनिया की पहली डीएनए आधारित कोरोना रोधी वैक्सीन को जल्द ही टीकाकरण अभियान में शामिल किया जाएगा। तीन डोज की इस वैक्सीन को देने के लिए सुई की जरूरत नहीं है। दवा नियामक से इसके इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है। कंपनी से वैक्सीन की कीमत को लेकर सभी पहलुओं पर दोबारा विचार करने को कहा गया है। सरकार और कंपनी के बीच इसको लेकर तीन दौर की बातचीत हो चुकी है

यह कीमत है प्रस्‍तावित

जायडस कैडिला ने अपनी तीन डोज वाली कोरोना रोधी वैक्सीन जायकोव-डी की कीमत 1,900 रुपये प्रस्तावित किया है। कीमत कम करने के लिए सरकार और कंपनी के बीच अभी बातचीत चल रही है और इस हफ्ते अंतिम फैसला होने की उम्मीद है। यह वैक्सीन 12 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों को लगाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here