- टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली को कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। खबर है कि Sourav Ganguly ने सीने में तकलीफ की शिकायत की, इसके बाद उन्हें वुडलैंड अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल से खबर है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर लगातार नजर रख रही है। दरअसल, शनिवार सुबह जब Sourav Ganguly अपने जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे, तब उनकी पीठ और हाथ में दर्द महसूस हुआ। शुरुआती जांच के बाद उन्हें तत्काल अस्पताल लाया गया।
वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने Sourav Ganguly के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है। ममता बनर्जी ने अपने ट्वीट में लिखा, Sourav Ganguly की तबीतय बिगड़ने की सूचना मिली है। मैं उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करती हूं।
बता दें, Sourav Ganguly को लेकर बीते दिनों से चर्चा है कि वे भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं और पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी का हिस्सा होंगे। बीते रविवार को जब Sourav Ganguly ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनगड़ से मुलाकात की तो भी इसी चर्चा ने जोर पकड़ा। इसके अगले दिन Sourav Ganguly ने नई दिल्ली में फिरोजशाह कोटला मैदान में अमित शाह के साथ मंच साझा किया था। हालांकि Sourav Ganguly इससे इन्कार करते आए हैं।