जियो फोन नेक्स्ट की अनबॉक्सिंग, देखिए वीडियो, जानिए फीचर्स के बारे में

0

रिलायंस जियो ने जियो फोन नेक्स्ट लॉन्च कर दिया है। आज आप नईदुनिया पर देखिए जियो फोन नेक्स्ट की अनबॉक्सिंग। जियो फोन नेक्स्ट को रिलायंस जियो और गूगल ने मिलकर बनाया है, जो दिवाली से स्टोर्स में उपलब्ध होगा। इसमें प्रगति ऑपरेटिंग सिस्टम है जो कि एंड्राइड का ऑप्टिमाइज्ड वर्जन है। जियो फोन नेक्स्ट में भाषा के हिसाब से किसी भी टेक्स्ट या इमेज के ट्रांसलेशन की सुविधा भी उपलब्ध है। इसमें रीड अलाउड फीचर फी है जो आपकी भाषा में पढ़कर सुनाएगा। 13 मेगा पिक्सल का रियर एडवांस HDR कैमरा विथ नाईट मोड,पोर्ट्रेट मोड, पर्सनलाइजेशन मोड के साथ मिलेगा। जियो फोन नेक्स्ट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। जियोफोन नेक्स्ट ऑटोमेटिक सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ अपडेट रहता है। (नीचे देखिए वीडियो)

जियो फोन नेक्स्ट के अन्य फीचर्स

  • कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन
  • 1.3GHz क्वालकोम स्नेपड्रैगन 215 प्रोसेसर
  • 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज
  • ड्यूल सिम स्लॉट के अलावा एक एसडी कार्ड स्लॉट अलग से दिया गया है। जो 512 जीबी तक के एसडी कार्ड को सपोर्ट करता है।
  • वॉइस कमांड की सुविधा
  • Jio और Google Apps प्रीलोडेड

कितने का है जियो फोन नेक्स्ट

  • 1,999 रुपए डाउन पेमेंट देकर जियोफोन नेक्स्ट को खरीद सकते हैं
  • ईएमआई के 4 किफायती विकल्प
  • 300-600 रुपए/प्रति महीने ईएमआई का विकल्प
  • ईएमआई में ही फ्री डेटा और कॉलिंग सर्विस

कैसे मिलेगा जियो फोन नेक्स्ट

  • WWW.JIO.COM/NEXT पर जाकर आप फोन के लिए कर सकते हैं रजिस्टर
  • दूसरे ऑप्शन के तौर पर 70182-70182 व्हाट्सऐप नंबर पर ‘Hi’ मैसेज भेजना होगा
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद कंफर्मेशन मैसेज भेजा जाएगा
  • जिसके बाद आप नजदीकी जियो मार्ट रीटेलर के जरिए फोन को खरीद सकेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here