आपसी सुलह से राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण किये जाने की मंशा से मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालाघाट के मार्गदर्शन में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
इस दौरान 4925 प्रकरण रखे गए थे इसमें 942 प्रकरण निराकृत हुए। लोक अदालत में निराकृत हुए प्रकरणों के कारण 1326 व्यक्ति लाभान्वित हुए तथा इन्हें 3 करोड़ 46 लाख 72 हजार 757 रुपये की राशि अवार्ड पारित की गई।
आपको बताये कि वर्ष 2022 की यह पहली नेशनल लोक अदालत थी जिसमें 693 प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण हुआ जिसमें 17408240 रुपये की राशि वसूली के रूप में प्राप्त हुई। इसके साथ ही न्यायालयो में लंबित प्रकरणों में से मोटर दुर्घटना दावा के 21 निराकृत प्रकरणों में 6009000 रुपए की राशि के अवार्ड पारित किए गए। इसके अलावा 73 दांडिक प्रकरण, 22 वैवाहिक प्रकरण, चेक बाउंस के 38 प्रकरण जिसमें राशि 6902475, व्यवहारवाद के 33 प्रकरणों में 3725400 रुपये की राशि अवार्ड पारित की गई। वहीं विद्युत प्रकरण 15 तथा 42 अन्य प्रकरणों का निराकरण आपसी राजीनामा के आधार पर किया गया, इस प्रकार कुल 244 प्रकरणों का निराकरण हुआ जिसमें समझौता राशि 17264517 रुपए के अवार्ड पारित हुए।