डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में जिला ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया है 3 दिनों तक परचून सहित अन्य छोटे वाहन के पहिए थमे रहेंगे आज जिला ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन कार्यालय में आवश्यक बैठक आहूत की गई जिसमें हड़ताल को लेकर आवश्यक निर्णय लिए गए।
इस संदर्भ में चर्चा के दौरान जिला ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष पूरन सिंह भाटिया ने कहा कि डीजल के दामों में वृद्धि होने के कारण ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पूरी तरह से ठप हो चुका है जिसके विरोध में यह तीन दिवसीय हड़ताल की जा रही है हमारी मांग है कि शासन के द्वारा भाड़े में इजाफा किया जाए ताकि डीजल के दामों से ट्रांसपोर्ट व्यवसाय प्रभावित ना हो
वही संदर्भ में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष प्रवीण मेश्राम ने कहा कि इस हड़ताल में हम व्यापारियों का सहयोग लेंगे उन्होंने कहा कि सरकार का विरोध करना हमारा मकसद नहीं है यूनियन द्वारा जो निर्णय लिया गया है उसका पूरी तरह से पालन होगा