जिला प्रशासन का फरमान कोविड का सेकंड डोज वैक्सीन नहीं लगवाया तो नहीं मिलेगा राशन

0

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिले में कोविड वैक्सीन टीकाकरण का कार्य सतत रूप से जारी है। प्रदेश शासन द्वारा दिसंबर 2021 तक 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड वैक्सीन का सेकेंड डोज शत प्रतिशत लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

कोविड वैक्सीन टीकाकरण के लिए 17 नवंबर 2021 को बालाघाट जिले में भी महा अभियान चलाया जाएगा। बालाघाट एसडीएम के. सी. बोपचे ने 18 वर्ष से अधिक की आयु के कोविड वैक्सीन का प्रथम डोज लगा चुके और जिन्हें 84 दिन हो गए हैं, उन सभी लोगों से अपील की है कि वह कोविड वैक्सीन का सेकंड डोज 17 नवंबर के महा अभियान में अवश्य लगवा ले।

17 नवंबर 2021 के बाद उचित मूल्य दुकानों से राशन पाने वाले जिन लोगों को कोविड वैक्सीन के दोनों डोज नहीं लगे होंगे उन्हें राशन नहीं मिलेगा। उचित मूल्य दुकानों से उन्हीं लोगों को राशन वितरण किया जाएगा जिनको कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके होंगे । अतः सभी पात्र लोगों से अपील है कि वे 17 नवंबर के महा अभियान में अपना सेकंड डोज लगवा लें और उचित मूल्य दुकान से राशन लेने में होने वाली असुविधा से बचें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here