डेकोरेशन टेंट व्यवसाय से जुड़े व्यवसायों की विभिन्न समस्याओं को लेकर गोंदिया रोड स्थित एक लान में जिला बालाघाट टेंट एसोसिएशन की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। शनिवार को आयोजित इस बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने डेकोरेशन टेंट की नई रेट लिस्ट बनाने व्यवसाय से जुड़ी समस्याएं,डीजे बजाने को लेकर आने वाली समस्या सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया। बताया जा रहा है कि आगामी समय में मध्य प्रदेश फेडरेशन का टेंट एसोसिएशन की तिमाही बैठक का आयोजन खंडवा जिले में होने जा रहा है जिसमें जाने के लिए रूपरेखा भी इसी बैठक में तैयार की गई।वही खंडवा जाने और खंडवा में बालाघाट टेंट एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व करने के लिए शकील मंसूरी को जवाबदारी दी गई है।वही डेकोरेशन टेंट व्यवसाई जिला बालाघाट एसोसिएशन उपाध्यक्ष सिंघई अमन जैन और अध्यक्ष हरिओम अग्रवाल द्वारा अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई ।जिसमें बालाघाट टेंट एसोसिएशन की नई रेट लिस्ट बनाने एवं डीजे से संबंधित कुछ नए सुझाव भी दिए गए ।मीटिंग में किरनापुर ,लांजी ,वारासिवनी, बैहर ,मलाजखंड, खैरलांजी, कटंगी ,लामता और बालाघाट जिले के व्यवसायी उपस्थित रहे।