जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मैराथन दौड़ एवं प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

0

प्रधान जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दिनेश चंद्र थपलियाल के मार्गदर्शन में न्यायोत्सव अंतर्गत विधिक सेवा दिवस सप्ताह की श्रृंखला में शनिवार को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर मैराथन दौड़ का शुभारंभ रानी दुर्गावती चौक, सिविल लाईन्स, बालाघाट से किया गया। इस मैराथन दौड़ को श्री थपलियाल द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। मैराथन दौड़ में न्यायाधीशगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी, डिफेंस काउंसल्स, पैनल अधिवक्तागण, पैरालीगल वॉलंटियर्स, एनजीओ के सदस्य पुलिस स्टॉफ एवं अन्य गणमान्य ने भाग लिया। मैराथन दौड़ शहर के विभिन्न चौराहों रानी दुर्गावती चौराहा, अंबेडकर चौक, काली पुतली चौक से होते हुए जिला न्यायालय परिसर में आकर समाप्त हुई।

इस अवसर पर जिला न्यायालय परिसर में विधिक सेवा दिवस पर प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। प्रदर्शनी में राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, कानूनी प्रावधानों एवं संचालित योजनाओं के बैनर, पुस्तकें, पम्पलेट्स, न्यूजलेटर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों की झलकियां प्रदर्शित की गयी। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को समाज की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने का संकल्प लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। विधिक सेवा दिवस सप्ताह अंतर्गत विद्यालयों में आयोजित निबंध प्रतियोगिताओं में विजेताओं को प्रदर्शनी के दौरान बच्चों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनका उत्साहवर्द्धन किया गया। प्रदर्शनी में विभिन्न महाविद्यालय एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए एवं विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली, विभिन्न कानूनी प्रावधान एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश (एट्रोसिटी) श्री के.एस. बारिया, जिला न्यायाधीश श्री उत्तम कुमार डार्वी, विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) श्रीमती नौशीन खान, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मनीष कुमार सिंह, समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेटगण, समस्त डिफेंस काउंसेल, अधिवक्तागण, पैरालीगल वॉलंटियर्स, छात्र-छात्राएं, कर्मचारीगण एवं आमजन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here