पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्रवान पर रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट रॉयल ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 18 जुलाई गुरूवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में औषधीय और छायादार पौधो का रोपण किया।पौधारोपण कार्यक्रम में बतौर अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर, पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी, भाजपा महामंत्री मौसम बिसेन हरिनखेड़े, जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी उपाध्याय की मौजूदगी में क्लब अध्यक्ष रोटे. पुरूषोत्तम चावला और सचिव रोटे. संदीप असाटी के नेतृत्व में रोटेरियन साथियों ने नीम, आंवला, कदम और अमलतास के 11 पौधो का रोपण किया।
पेड़ो के संरक्षण का भी संकल्प ले- भारती ठाकुर
नपाध्यक्ष भारती ठाकुर ने बताया की पर्यावरण संरक्षण को लेकर रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट रॉयल ग्रुप का प्रयास सराहनीय है, पेड़ो को लगाने के साथ ही हम पेड़ो के संरक्षण का भी संकल्प ले, तभी हम नगर को हरा-भरा कर पाएंगे।
यह अभियान मां के प्रति सम्मान और प्यार को भी दर्शाता है- रंगलानी
वही पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी ने बताया कि अभियान एक प्रेरणादायक पहल है जो समाज में पर्यावरण संरक्षण और महिलाओं के सम्मान को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना है। यह न केवल पर्यावरण को बचाने का एक तरीका है, बल्कि मां के प्रति सम्मान और प्यार को भी दर्शाता है।
लोग स्वत: ही अभियान से जुड़ रहे है- मौसम
भाजपा महामंत्री मौसम बिसेन हरिनखेड़े ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने जो अभियान शुरू किया है, उस अभियान से लोग स्वतः ही जुड़कर, पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण कर रहे है, संस्थाएं पौधारोपण के साथ ही उसके संरक्षण का भी संकल्प ले।
अभियान एक जन आंदोलन बन गया है-
रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट रॉयल अध्यक्ष रोटे. पुरूषोत्तम चावला और सचिव रोटे. संदीप असाटी ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान, एक जनआंदोलन बन गया है। आज जलवायु परिवर्तन की चुनौतियां है, जिससे मौसम असमय परिवर्तित हो रहा है, जिस चुनौती के समाधान के लिए दुनिया को पर्यावरण के साथ अपनाने का संदेश एक पेड़ नाम, अभियान से शुरू किया गया है। जिसके तहत जिला शिक्षा कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया।
ये प्रमुख रूप से रहे उपस्थित
इस दौरान क्लब ट्रेजरर रोटे. मुकुल राठौर, क्लब मेंटर पी.पी. रोटे. कमलजीतसिंघ छाबड़ा, क्लब लर्निंग फेसिलिट्रेटर पी.पी. सी.ए. रोटे. बलजीत सिंघ छाबड़ा, प्रेसिडेंट इलेक्ट रोटे. राजेंदर सिंघ छाबड़ा, वाईस प्रेसिडेंट रोटे. सौरभ हरिनखेड़े, डायरेक्टर क्लब सर्विस रोटे. नरेन्दरसिंघ छाबड़ा, डायरेक्टर फाउंडेशन चेयर रोटे. अंकित अग्रवाल, डायरेक्टर पब्लिक इमेज रोटे. संतोष नाहार, सर्जेन्ट एट आर्मस रोटे. एडवोकेट विक्रम भूते, डायरेक्टर मीडिया रोटे. आशीष साहू, डायरेक्टर मेडिकल सर्विस रोटे. डॉ. प्रदीप मेश्राम और को-चेयर इंटरनेशनल सर्विस रोटे. बलविंदर पाल सिंग राजपूत मौजूद थे।