वारासिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगरमाली स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बालाघाट शाखा डोंगरमाली में बीते 26 सितंबर से लिंक फेल होने के कारण बैंक के हितग्राहियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परंतु उक्त समस्या पर बैंक प्रबंधन के द्वारा जरूरी कार्यवाही कर सेवा बहाल करने के लिए कोई विशेष प्रयास नहीं किए जा रहे हैं ऐसे में रोजाना बैंक के उपभोक्ता बैंक में पहुंच कर बेरंग वापस लौट रहे हैं और प्रतिदिन बैंक का चक्कर लगा रहे हैं। कभी तो लिंग चालू होगी और उनके रुपए जमा या आहरण किए जा सकेंगे जिसमें उन्हें निराशा ही मिल रही है। जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है और उनके द्वारा जल्द व्यवस्था बहाल करने की मांग की जा रही है।
विदित हो कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक डोंगरमाली के भरोसे बैंक के अंतर्गत आने वाली सोसायटी के करीब 2 दर्जन से ज्यादा ग्राम है। जिनका दैनिक एवं वार्षिक लेन देन उक्त बैंक से होता है उन्हें वर्तमान में सबसे ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि नवरात्र का समय है ऐसे में किसानों को कहीं जाने आने या माता रानी के कार्यक्रम के लिए रुपयों की आवश्यकता है क्योंकि किसानों के द्वारा जो समर्थन मूल्य पर धान शासन को बेची थी उसका भुगतान इसी बैंक के माध्यम से खाते में आता है। ऐसे में उनके पास यह एकलौता ही बैंक है जिससे वह लेनदेन करते हैं जहां उनकी फसल का पूरा रुपया रखा होता है जो प्रतिदिन बैंक के चक्कर लगा रहे हैं।
यहां यह बताना लाजमी है कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना बैंक के सर्वर के कारण प्रभावित हो रही है क्योंकि शासन के द्वारा हितग्राहियों के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के खाते में आवास की किस्त का वितरण किया गया है। जहां से राशि ना निकलने के कारण उनका काम भी रुका हुआ है क्योंकि उनके पास वर्तमान में सामान खरीदने के लिए किसी प्रकार से नगदी नहीं है वह भी बैंक के सहारे हैं। जो बैंक के चक्कर लगा रहे हैं परंतु सर्वर नहीं होने के कारण निराश होकर वापस घर लौट रहे है।
दूरभाष पर किसान सुखराम अटराहे ने बताया कि वर्तमान में नवरात्र पर्व चल रहा है उनके परिवार में रुपए की आवश्यकता है जिसके लिए परिवार के लोग जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रोज जा रहे हैं। परंतु बैंक की लिंक खराब होने के कारण पैसे निकालना और जमा करना दोनों बंद है जिसके लिए बैंक प्रबंधन से चर्चा की गई परंतु उनके द्वारा लिंक फेल होने की बात कही जा रही है। श्री बैस ने बताया कि इस समस्या से पूरे ग्राम के लोग परेशान हैं और सभी बैंक के चक्कर लगा रहे हैं बैंक प्रबंधन को इस ओर प्रमुखता से ध्यान देकर कार्य करना चाहिए ताकि उनके उपभोक्ताओं को परेशानी ना हो। परंतु वह लिंक आने की संभावना भी नहीं बता पा रहे हैं।
पद्मेश से दूरभाष पर चर्चा में डोंगरमाली सरपंच मनोज लिल्हारे ने बताया कि उनके पास किसानों के द्वारा यह समस्या संज्ञान में लाई गई थी कि बैंक में लिंक फेल होने के कारण रुपए नहीं मिल रहा है। वही प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया गया तो उनके द्वारा भी कार्य बंद कर दिया गया है कि बैंक से रुपए नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है और आसपास के करीब 25 से ज्यादा ग्राम जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर निर्भर है। श्री लिल्हारे ने बताया कि उक्त विषय को लेकर शाखा प्रबंधक पीआर नागवंशी से चर्चा की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि सर्वर नहीं चलने पर इसकी शिकायत की गई थी जिस पर इंजीनियर राजेंद्र सिंह ने आकर बताया कि अर्थ का काम खराब है। जिस पर नये अर्थ का काम कराया गया और फिर उस इंजीनियर ने आकर देखा तो बताया कि मॉडम खराब हो गया है और एक विशेष एंटीना लगाना है। हमने उक्त संबंध में जब बालाघाट में बैठे अधिकारी रोहित डोंडरे से चर्चा की गई तो उनके द्वारा ठीक से चर्चा नहीं की गई यदि वह चाहे तो 15 मिनट में कार्य चालू हो सकता है। उन्हें केवल मेल भेजना है जिसे उन्होंने रोक कर रखा है। जिनसे मिलकर व्यक्तिगत रूप से चर्चा की जाएगी वर्तमान में बहुत समस्या है।
शाखा प्रबंधक पीआर नागवंशी ने बताया कि 26 सितंबर से लिंक फेल है जिस कारण से रुपए जमा या आहरण नहीं हो पा रहा है क्योंकि सर्वर ही नहीं है। इसके लिए संबंधित हेड ऑफिस से संपर्क किया गया था जिनके द्वारा और 4 दिन व्यवस्था बहाल करने के लिए लगेंगे ऐसा कहा गया है पर संभावना कम है कि 4 दिन बाद भी चालू हो जाये। जिसको लेकर वरिष्ठ कार्यालय से रोजाना संपर्क किया जा रहा है।