जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल परीक्षा

0

मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार रविवार को जिले भर में संचालित उत्कृष्ट स्कूल और मॉडल स्कूल में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की जानी है, लेकिन यह पहला मौका होगा जब किसी परीक्षा केंद्र में 1, 4 और 7 इस संख्या में परीक्षार्थी शामिल होंगे। दरअसल परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए जिले के लालबर्रा, वारासिवनी, खैरलांजी, कटंगी में इस तरह के परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

शिक्षा विभाग के निर्देशों के तहत रविवार को जिले में जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा इस परीक्षा को लेकर जिले  में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें कुल 1759 परीक्षार्थी शामिल होंगे नगर में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय वीरांगना दुर्गावती स्कूल एमएलबी स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। वही विकास खंडों में भी यह परीक्षा विधिवत संपन्न होगी।

आयोजित इस परीक्षा में भी कोविड-19 का असर साफ तौर पर देखा जा रहा है काफी ऐसे विकासखंड है जहां पर छात्रों की संख्या महज एक है कटंगी वारासिवनी मैं बनाए गए परीक्षा केंद्र में महज एक परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे यह परीक्षा एक पाली में आयोजित की जाएगी

दूरभाष पर चर्चा के दौरान शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय कटंगी के प्राचार्य आर के आड़े ने बताया कि उनके परीक्षा केंद्र में 1 परीक्षार्थी परीक्षा शामिल हो रहा है उन्होंने कहा कि इस परीक्षा को लेकर वैसे तो व्यापक प्रचार प्रसार किया जाता है लेकिन क्योंकि आवेदन ऑनलाइन भरवाए जाते हैं इसलिए छात्रों की संख्या काफी कम है।

वही इस संदर्भ में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के व्याख्याता टीएल गौतम का क्या कहना है आइए जानते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here