8 अप्रैल से जिले के भीतर बदले मौसम के मिजाज ने 10 अप्रैल को एक बार फिर दोपहर के बाद अपना प्रभावी रूप दिखाया इस दौरान जिले के बैहर तहसील के कई स्थानों पर तेज आंधी के साथ बारिश हुई तो वहीं अन्य स्थानों पर तेज हवा चलती रही।
शनिवार की दोपहर के बाद से ही एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलता हुआ दिखाई दिया काले बादल मैं कहीं खो गई और तेज आंधी तूफान मौसम को बदल दिया।
तेज आंधी तूफान की वजह से आम की फसल बहुत अधिक प्रभावित होने की जानकारी जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से मिल रही है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आगामी 12 और 13 अप्रैल तक जिले के भीतर मौसम का मिजाज कुछ इसी तरह बना रह सकता है इस दौरान हल्की बारिश और तेज आंधी चलने की संभावना है।